उफ्फ़....टॉपलेस होकर पानी में उतरी केंडल जेनर, तपती गर्मी में करवाया ऐसा फोटोशूट देख छूट गए फैंस के पसीने
Monday, Mar 24, 2025-05:03 PM (IST)

लंदन: अमेरिका की फेमस मॉडल केंडल जेनर अपने बोल्ड लुक्स से फैंस के दिलों पर छुरी चलाती है। हाल ही में केंडल ने टॉपलेस फोटोशूट करवाया है जिसे देख हर कोई दीवाना हुआ जा रहा है। हर तस्वीर में केंडल चलता-फिरता आग का गोला लग रही हैं।
ब्राउन बिकिनी पहनकर केंडल ने पानी में भी आग लगा दी। यह शूट खूब वायरल हो रहा है।
कुछ तस्वीरों में वह केंडल जेनर ने टॉपलेस नजर आ रही हैं। पूल से निकलर केंडल ने टॉप उतारा और बैक फोटोशूट करवाया। उनकी इस पिक ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है।
केंडल जेनर ने टॉपलेस फोटोशूट कराया। पूल से निकलर केंडल ने टॉप उतारा और बैक फोटोशूट करवाया। उन्होंने बिना किसी कैप्शन के पोस्ट शेयर किया और अपनी बेहद हॉट तस्वीरों से सब कुछ बयां कर दिया।