​उफ्फ़....टॉपलेस होकर पानी में उतरी केंडल जेनर, तपती गर्मी में करवाया ऐसा फोटोशूट देख छूट गए फैंस के पसीने

Monday, Mar 24, 2025-05:03 PM (IST)

लंदन: अमेरिका की फेमस मॉडल केंडल जेनर अपने बोल्ड लुक्स से फैंस के  दिलों पर छुरी चलाती है। हाल ही में केंडल ने टॉपलेस फोटोशूट करवाया है  जिसे देख हर कोई दीवाना हुआ जा रहा है। हर तस्वीर में केंडल चलता-फिरता आग का गोला लग रही हैं।

PunjabKesari

ब्राउन बिकिनी पहनकर केंडल ने पानी में भी आग लगा दी। यह शूट खूब वायरल हो रहा है।

PunjabKesari

कुछ तस्वीरों में वह केंडल जेनर ने टॉपलेस नजर आ रही हैं। पूल से निकलर केंडल ने टॉप उतारा और बैक फोटोशूट करवाया। उनकी इस पिक ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है।

PunjabKesari

केंडल जेनर ने टॉपलेस फोटोशूट कराया। पूल से निकलर केंडल ने टॉप उतारा और बैक फोटोशूट करवाया। उन्होंने बिना किसी कैप्शन के पोस्ट शेयर किया और अपनी बेहद हॉट तस्वीरों से सब कुछ बयां कर दिया।

 

PunjabKesari

 

 

PunjabKesari

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News