''मैंने भारतीय संस्कृति को नहीं भुलाया..अश्लील कपड़े पहनने पर ट्रोलर्स को खुशी मुखर्जी ने दिया जवाब, खुद को बताया बंगाली ब्राह्मण

Wednesday, Jul 02, 2025-05:54 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी इन दिनों अपने बोल्ड ड्रेसिंग सेंस को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। हालांकि, उन्हें हद से बोल्ड और रिवीलिंग आउटफिट के लिए जमकर ट्रोल किया जाता है। अब तक कई सेलेब्स भी उन्हें भद्दे ड्रेसिंग सेंस के लिए फटकार लगा चुके हैं। इसी बीच बोल्ड ड्रेसिंग सेंस को लेकर ट्रोलिंग का सामना कर रहीं खुशी मुखर्जी ने ट्रोलर्स को जवाब दिया है और खुद को ‘गर्वित’ बंगाली ब्राह्मण बताया।

 

खुशी मुखर्जी ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह भक्ति में डूबी नजर आईं। वीडियो में उन्होंने कहा, ‘यह करने से, मैं किसी को कुछ साबित नहीं करना चाहती थी। मुझे पता है कि लोग अभी भी मेरे बारे में बहुत सारी बुरी बातें कहेंगे और मुझे ट्रोल करेंगे। मैं बस यह बताना चाहती थी कि सिर्फ इसलिए कि मैं बोल्ड कपड़े पहनती हूं, इसका मतलब यह नहीं है कि मैंने भारतीय संस्कृति को भुला दिया है।’

 

View this post on Instagram

A post shared by Khushi Mukherjee (@khushi_mukherjee)

वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, सिर्फ इसलिए कि मैं बोल्ड कपड़े पहनती हूं, इसका मतलब यह नहीं है कि मैंने अपनी सांस्कृतिक पृष्ठभूमि को भुला दिया है। मैं एक गर्वित बंगाली ब्राह्मण हूं और मुझे पता है कि हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद भी मुझे कुछ तथाकथित इन्फ्लुएंसर्स/अभिनेताओं द्वारा निशाना बनाया और ट्रोल किया जाएगा, लेकिन यह मेरे सभी फैंस के लिए है।’


दरअसल, बीते दिनों खुशी मुखर्जी मुंबई की सड़कों पर बेहद बोल्ड ब्लैक ‘बट-फ्लैशिंग’ ड्रेस में नजर आईं, जिसके बाद लोगों ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई। जहां तक तो रोजलिन खान जैसी एक्ट्रेसेस तो उनकी गिरफ्तारी की मांग भी कर चुकी हैं।
 
कौन हैं खुशी मुखर्जी?
खुशी मुखर्जी साउथ फिल्मों से लेकर हिंदी टीवी शोज और वेब सीरीज तक में काम कर चुकी हैं। वो हिंदी के ‘बालवीर रिटर्न्स’ और ‘कहत हनुमान जय श्री राम’ जैसे पौराणिक शोज में भी नजर आ चुकी हैं। हाल में खुशी  ‘गांडू’, ‘नूरी’, ‘स्ट्रेंजर’ और ‘जंगल में दंगल’ जैसी वेब सीरीज में काम किया है।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News