घर में गूंजी नन्हीं परी की किलकारी तो खुशी में झूमे कियारा-सिद्धार्थ, बोले-''हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल गई''

Wednesday, Jul 16, 2025-11:14 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अब माता पिता बन गए हैं। 15 जुलाई की रात खबर आई की इस कपल के घर लक्ष्मी पधारी है। कियारा ने 15 जुलाई 2025 को मुंबई के रिलायंस हाॅस्पिटल में प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। खुशी की बात यह है कि कियारा और नवजात दोनों स्वस्थ हैं। इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस, दोस्तों और परिवारजनों से उन्हें ढेरों प्यार और आशीर्वाद मिल रहे हैं। वहीं अब कपल ने भी ऑफिशयली ये गुडन्यूज फैंस को सुनाई। 

PunjabKesari

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपनी खुशखबरी इंस्टाग्राम पर एक बेहद प्यारे पिंक अनाउंसमेंट कार्ड के ज़रिए शेयर की जिसमें लिखा था:"Our hearts are full and our world forever changed. We are blessed with a baby girl."(हमारे दिल खुशियों से भर गए हैं और हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल गई है। हमें एक बेटी का आशीर्वाद मिला है।)

PunjabKesari

यह मैसेज जितना सरल उतना ही भावुक और आभार से भरा था। कार्ड के डिज़ाइन मेंदिल के गुब्बारे और सॉफ्ट पेस्टल एलिमेंट्स थे जबकि "Baby Girl" को एलीगेंट गोल्ड स्क्रिप्ट में लिखा गया था।इस पोस्ट के आखिर में उन्होंने इसे "Kiara & Sidharth" के नाम से साइन किया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra)

जैसे ही यह पोस्ट सामने आई सोशल मीडिया पर बधाइयों और प्यार की झड़ी लग गई। फैंस, फ्रेंड्स और बॉलीवुड के कई सितारों ने उन्हें इस नए अध्याय के लिए दिल से शुभकामनाएं दीं।सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की लव स्टोरी बड़ी खामोशी और सादगी से शुरू हुई।

 

दोनों की पहली मुलाकात साल 2018 में एक फिल्म पार्टी के दौरान हुई थी, लेकिन इनके बीच नज़दीकियां  2021 में फिल्म 'शेरशाह' की शूटिंग के दौरान बढ़ीं। फिल्म में उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री इतनी गहरी थी कि रिलेशनशिप की अफवाहें उड़ने लगीं लेकिन सिद्धार्थ और कियारा ने अपने रिश्ते को काफी लंबे समय तक प्राइवेट 2023 की शुरुआत में, कियारा ने सिद्धार्थ को एक प्लेफुल बर्थडे पोस्ट के ज़रिए रिलेशनशिप को ऑफिशयल किया।

 

PunjabKesari

कुछ हफ्तों बाद दोनों ने 7 फरवरी 2023 को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस मेंएक-दूसरे का हमेशा के लिए साथ थाम लिया।  कपल ने 28 फरवरी को अपनी दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी के कुछ ही दिन बाद प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। इस पोस्ट में दोनों ने अपने हाथों में एक जोड़ी छोटे-छोटे बुने हुए मोजे पकड़े हुए थे जो इस नए जीवन की प्यारी सी झलक थी।तस्वीर शेयर करते हुए कपल ने लिखा:'हमारी ज़िंदगी का सबसे बड़ा तोहफ़ा जल्द आने वाला है।' 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News