फ्लेश-टोन मास्क से चेहरा ढक अकादमी म्यूजियम गाला 2025 में पहुंची किम, गले में पहना डायमंड नेकलेस बना अट्रैक्शन पाइंट

Sunday, Oct 19, 2025-06:22 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क. किम कार्दशियन ने एक बार फिर अपनी अनोखी और बोल्ड फैशन पसंद से सबको हैरान कर दिया। शनिवार रात लॉस एंजिल्स में आयोजित प्रतिष्ठित अकादमी म्यूजियम गाला 2025 में उन्होंने ऐसा लुक चुना कि हर किसी की नज़र उन पर थम गई।

PunjabKesari

इस खास इवेंट में 44 वर्षीय SKIMS फाउंडर किम कार्दशियन एक फ्लेश-टोन मास्क पहनकर पहुंचीं, जिसने उनके पूरे चेहरे और बालों को ढक रखा था।

PunjabKesari

दूर से देखने पर ऐसा लग रहा था मानो वह किसी हॉरर मूवी के किरदार की तरह तैयार हुई हों।  

PunjabKesari

 किम ने इस मौके पर Maison Margiela का डिज़ाइन किया हुआ एक न्यूड कलर का गाउन पहना था। इस गाउन का सबसे दिलचस्प हिस्सा उसका स्किनटाइट कॉर्सेट बॉडिस था, जो उनकी फिगर को और निखार रहा था।

PunjabKesari

किम ने अपने लुक को और ज्यादा ग्लैमरस बनाने के लिए डायमंड चोकर नेकलेस पहना, जिसमें बड़े और चमकदार स्टोन्स लगे थे। इसके साथ ही उन्होंने पन्ना रिंग्स और क्लॉ-शेप्ड मैनिक्योर से अपने हाथों को भी हाईलाइट किया। उनका यह अनोखा लुक पूरे इवेंट में चर्चा का केंद्र बन गया।

PunjabKesari

इवेंट की तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर किम का ये लुक वायरल हो गया। कई यूजर्स ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि “किम फैशन की दुनिया में हमेशा सीमाओं को तोड़ती हैं”, जबकि कुछ ने इसे “भविष्य से आई फैशन क्वीन” बताया। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News