बार एग्जाम में फेल होने पर छलका किम कार्दशियन का दर्द, तैयारी का वीडियो शेयर कर बोलीं- यह निराशाजनक था, लेकिन अंत नहीं
Monday, Nov 17, 2025-01:54 PM (IST)
मुंबई. एक्ट्रेस किम कार्दशियन हॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। उनकी फैन फॉलोइंग न सिर्फ हॉलीवुड तक ही सीमित है, बल्कि दुनियाभर के फैंस उनके दीवाने हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस को खुद से जुड़े अपडेट देती रहती हैं। वहीं, अब हाल ही में नए पोस्ट में किम ने कैलिफोर्निया बार एग्जाम में पास न हो पाने पर अपना दुख जाहिर किया और परीक्षा के कुछ हफ्तों पहले अपनी तैयारियों की झलक दिखाई है।

दरअसल, किम कार्दशियन पिछले कुछ महीनों से वकील बनने के लिए कैलिफोर्निया बार एग्जाम की तैयारी कर रही थीं, लेकिन वो एग्जाम में फेल हो गईं, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने फैंस को दी थी।
अब एक्ट्रेस ने खुद बार एग्जाम से दो सप्ताह पहले का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने पढ़ाई के प्रेशर और अपने खराब स्वास्थ्य का जिक्र किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि इन बाधाओं के बावजूद, उन्होंने अपने लक्ष्य को प्राप्त करने पर अपना ध्यान केंद्रित रखा। वीडियो में एक्ट्रेस ने परीक्षा से एक दिन पहले बोला- ‘मुझे हर चीज बहुत अच्छी लग रही है। मेरा शरीर अच्छा महसूस कर रहा है, पिछले दिनों की तुलना में कहीं ज्यादा बेहतर। मुझे अच्छा लग रहा है, मानो मैं पूरी तरह तैयार हूं।’
इस वीडियो को शेयर करते हुए किम कार्दशियन ने कैप्शन में लिखा, ‘मैंने इस सफर के बारे में आपके साथ बहुत कुछ शेयर किया है। इस गर्मी में मैंने पढ़ाई के आखिरी दो हफ्तों को रिकॉर्ड किया है। उतार-चढ़ाव और बीच की हर बात। 7 नवंबर को मुझे पता चला कि मैं बार की परीक्षा पास नहीं कर पाई। यह निराशाजनक था, लेकिन यह अंत नहीं था। यह सपना मेरे लिए इतना मायने रखता है कि मैं इससे दूर नहीं जा सकती, इसलिए मैं पढ़ाई जारी रखूंगी, सीखती रहूंगी, और तब तक खुद को निखारती रहूंगी जब तक मैं वहां तक नहीं पहुंच जाती।’
किम कार्दशियन भले ही बार एग्जाम पास करने में नाकाम रहीं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी है। अपने हालिया पोस्ट में उन्होंने साफ किया कि वे फिर से कड़ी मेहनत करेंगी और तब तक करेंगी जब तक वह अपना मुकाम हासिल नहीं कर लेती।
