मूविफाइड डिजिटल अवॉर्ड्स में सम्मानित हुई किरण राव की लापता लेडीज़, मिला बेस्ट फिल्म पॉपुलर अवॉर्ड
Thursday, Sep 11, 2025-04:30 PM (IST)

मुंबई. किरण राव निर्देशित फिल्म लापता लेडीज़ लगातार देश-विदेश में प्रशंसा बटोर रही है। दमदार कहानी और कलाकारों के बेहतरीन अभिनय ने इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों दोनों से प्रशंसा दिलाई है। भारत में कई अवॉर्ड्स जीतने के बाद यह फिल्म ऑस्कर की दौड़ में भी शामिल हुई थी। वहीं, हाल ही में इसे मूविफाइड डिजिटल अवॉर्ड्स में बेस्ट फिल्म पॉपुलर अवॉर्ड से नवाजा गया।
किरण राव का आभार
अवार्ड हासिल करने के बाद किरण राव ने एक वीडियो मैसेज शेयर किया, जिसमें वह ट्रॉफी हाथ में लिए कहती हैं- “हमारी फिल्म को वोट करने के लिए सभी का धन्यवाद। यह अवॉर्ड हमारे कलाकारों और पूरी टीम के लिए बहुत मायने रखता है। हम बेहद खुश और आभारी हैं।”
यह अवॉर्ड विशेष रूप से भारतीय सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों को सम्मानित करने और दर्शकों को अपनी पसंदीदा फिल्म को वोट देने का मौका देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
लापता लेडीज़ के बारे में
यह फिल्म 1 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी, जिसमें स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रांटा, नितांशि गोयल और रवि किशन मुख्य भूमिकाओं में नजर आए।
रिलीज़ से पहले ही फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना ली थी। इसे 2023 में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में दिखाया गया, जहां दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाकर फिल्म का स्वागत किया। बाद में इसे भारत की ओर से ऑस्कर 2025 के इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया।