Sholay डायरेक्टर से दूसरी शादी के बाद ''होम ब्रेकर'' कहे जाने पर किरण जुनेजा ने दिया करारा जवाब-''अगर मैं घर तोड़ने वाली होती तो..

Friday, Jul 11, 2025-12:33 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड की दिग्गज और जानी-मानी एक्ट्रेस किरण जुनेजा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने निजी जीवन को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। 1980 और 90 के दशक में अपनी अदाकारी के लिए प्रसिद्ध किरण, लंबे समय से इंडस्ट्री से दूर थीं, लेकिन अब उन्होंने अपनी जिंदगी के उस पहलू को शेयर किया, जो उन्हें वर्षों तक चुप रहने के लिए मजबूर करता रहा।

 

PunjabKesari

किरण ने मशहूर निर्देशक रमेश सिप्पी से शादी की, जिन्हें नाम 'शोले', 'शक्ति', और 'सीता और गीता' जैसी क्लासिक फिल्मों के लिए जाना जाता है। यह शादी उस समय काफी चर्चा में रही थी। एक्ट्रेस को खूब आलोचना सहनी पड़ी। उन्हें होम ब्रेकर कहा गया। साथ ही रमेश के साथ 17 साल के एज गैप पर भी सवाल उठे। अब, शादी के 34 साल बाद किरण जुनेजा ने चुप्पी तोड़ते हुए उस समय की सच्चाई सामने रखी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब उनकी और रमेश सिप्पी की नज़दीकियां बढ़ीं, तब सिप्पी पहले ही अपनी पहली पत्नी गीता सिप्पी से अलग हो चुके थे और तलाक की कानूनी प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी।


मीडिया के साथ बातचीत में किरण जुनेजा ने कहा, "नहीं, तलाक नहीं हुआ था लेकिन एक समझ थी और कोई अलगाव नहीं हुआ था क्योंकि रोहन (रमेश का बेटा) बहुत यंग था। उसका फाइनल ईयर था और वे उसकी जिंदगी में कोई खलल नहीं डालना चाहते थे।"
  

PunjabKesari
किरण जुनेजा ने बताया कि शोले डायरेक्टर की दूसरी पत्नी बनने के बाद उन्हें होम ब्रेकर कहा गया। उन्होंने कहा, "देखिए अगर मैं घर तोड़ने वाली होती तो शादी मुझे परेशान करती, लेकिन मैं उनकी स्थिति पहले से जानती थी, इसलिए ऐसा नहीं है कि मैंने उनका घर तोड़ा। इसलिए मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं थी और यह कभी चिंता का विषय नहीं रहा।"

रमेश सिप्पी और किरण जुनेजा के बीच 17 साल का एज गैप था। उम्र के इतने बड़े अंतर ने भी उनके रिश्ते पर कोई प्रभाव नहीं डाला। किरण ने कहा, "मैं अपनी उम्र में बहुत मेच्योर थी लेकिन मेरी उम्र के लड़कों के साथ मैं मानसिक रूप से कभी तालमेल नहीं बिठा पाती। इसलिए हां वह मुझसे उम्र में बहुत बड़े थे, लेकिन इससे मुझे कोई परेशानी नहीं हुई, न ही इसका मेरे ऊपर कोई असर पड़ा।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News