सोशल मीडिया पर मिलने वाली नफरत पर कृति सेनन का बेबाक बयान- ''लोग अपनी ज़िंदगी की भड़ास दूसरों पर..
Friday, Aug 22, 2025-02:05 PM (IST)

मुंबई. डिजिटल दुनिया का हिस्सा होने का जितना फायदा होता है, उतना ही नुकसान भी झेलना पड़ता है। खासकर सेलिब्रेटीज को सोशल मीडिया ट्रोलिंग का ज्यादा सामना करना पड़ता है। इसी बीच हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर उन्हें अक्सर तारीफें मिलती हैं, लेकिन उसी के साथ कुछ लोग नफरत भरे कमेंट्स भी करते हैं।
हाल ही में इंटरव्यू में कृति सेनन ने कहा, “मैं उन कमेंट्स को ज्यादा तवज्जो नहीं देती, क्योंकि मुझे लगता है कि कई बार लोग अपनी ज़िंदगी की भड़ास दूसरों पर निकालते हैं। ऐसे में मैं इन बातों को दिल पर नहीं लेती।”
उन्होंने आगे कहा- “अगर कोई मुझे अच्छा कुछ कहे तो भी मैं जवाब नहीं देती, तो फिर बुरा कहने वालों को क्यों जवाब दूं? मैं सोशल मीडिया का इस्तेमाल उन सकारात्मक चीज़ों के लिए करती हूं, जो मुझे पसंद हैं– जैसे अपने फैंस से जुड़ना और फिल्मों के बाहर भी लोगों से संवाद बनाना।”
सोशल मीडिया से जुड़े रहने की वजह
कृति सेनन मानती हैं कि फिल्मों के अलावा भी फैंस से जुड़े रहने का एक जरिया सोशल मीडिया है। उन्होंने बताया कि हर साल एक या दो फिल्में ही आती हैं, कभी-कभी एक भी नहीं। ऐसे में अपने दर्शकों से जुड़े रहने का सबसे आसान और प्रभावी तरीका सोशल मीडिया है। लेकिन हाँ, मैं ये भी मानती हूं कि कोई भी आपको सिर्फ सोशल मीडिया के लिए याद नहीं रखेगा। असल में याद रखा जाता है आपके काम को।”
कृति सेनन की आने वाली फिल्में
काम की बात करें तो कृति सेनन को आखिरी बार फिल्म ‘दो पत्ती’ में देखा गया था, जहां उनकी अदाकारी की जमकर सराहना हुई थी। अब वह कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाली हैं। इनमें सबसे चर्चित नाम है ‘डॉन 3’, जिसे फरहान अख्तर निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्म में वह रणवीर सिंह के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा, कृति सेनन धनुष के साथ फिल्म ‘तेरे इश्क में’ में भी नजर आएंगी। साथ ही, ‘कॉकटेल 2’ जैसी फिल्मों के लिए भी उनका नाम जुड़ा हुआ है।