Kabali प्रोड्यूसर के निधन से टूटी  एक्ट्रेस सुप्रीता, कहा- ''तुम हमेशा याद आओगे..

Tuesday, Feb 04, 2025-09:22 AM (IST)

मुंबई:  सोमवार शाम सिनेमा जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। खबर थी कि रजनीकांत की फिल्म कबाली के प्रोड्यूसर केपी चौधरी का सोमवार को निधन हो गया। केपी चौधरी ने सुसाइड किया है। कहा जा रहा है कि गोवा में उन्होंने उस घर में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी, जहां वो रेंट पर रह रहे थे।

PunjabKesari

साउथ इंडस्ट्री में इस वक्त शोक की लहर है। उनके इस कदम के बाद साउथ की दिग्गज एक्ट्रेस सुरेखवाणी की बेटी और एक्ट्रेस सुप्रीता ने इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसमें अपने भाई जैसे दोस्त को खोने का दर्द साफ झलक रहा है। 

View this post on Instagram

A post shared by Bandaru Sheshayani Supritha (@_supritha_9)

एक्ट्रेस सुरेखवाणी की बेटी सुप्रीता ने केपी चौधरी उर्फ ​​सुंकारा कृष्ण प्रसाद चौधरी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। सुप्रीता ने केपी के साथ अपनी एक फोटो शेयर कर इमोशन नोट भी लिखा है। सुप्रीता ने कैप्शन में लिखा- 'यहां सोसाइटी फेल हुई। मुझे तुम हमेशा याद आओगे। मैं अपना दुख किससे कहूं? तुमने ऐसा कर दिया कि मैं तुम्हारा दर्द नहीं सुन सकी, भाई। यह बहन हमेशा आपके लिए मौजूद है। वापस आओ, भाई. केपी भाई, आपकी याद आती है। आप जहां भी हों, मुझे टाइगर कह सकते हैं। RIP अन्ना।'

आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे केपी 


 साउथ सिनेमा के एक प्रमुख शख्सियतों में से एक केपी चौधरी के मौत के पीछे जो वजह बताई जा रही है वो हैरान करने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, केपी चौधरी आर्थिक दिक्कतों का सामना कर रहे थे।


साल 2023 में ड्रग्स मामले में वो अरेस्ट भी हुए थे

 

बता दें कि साल 2023 में ड्रग्स मामले में वो अरेस्ट भी हुए थे और बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी। खबर है कि इसी के बाद से उनका उनका डाउनफॉल शुरू हो गया था। वो नई लाइफ शुरू करने की उम्मीद में गोवा शिफ्ट हुए थे। पिछले करीब 6-7 महीने से वो गोवा में रह रहे थे।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News