सिद्धिविनायक मंदिर में परिवार संग पहुंची Sharwari Wagh, कहा- प्रार्थनाएं हमेशा पूरी होती हैं

Friday, Jan 24, 2025-05:41 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़की : शर्वरी ने हाल ही में अपने परिवार के साथ मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर का दौरा किया। एक तस्वीर शेयर करते हुए, शर्वरी ने मंदिर में प्रार्थना करते हुए कैमरे की ओर चेहरा करके फोटो खिंचवाई। इस फोटो के साथ शर्वरी ने एक नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने प्रार्थना के महत्व को बताया और लिखा, 'प्रार्थनाएं हमेशा पूरी होती हैं...बस विश्वास रखो।'

PunjabKesari

शर्वरी ने इस मौके पर पीले रंग की फूलों वाली ड्रेस पहनी थी और बड़े इयरिंग्स के साथ अपनी पोनीटेल बनाई थी ताकि वह आराम से महसूस कर सकें। मंदिर के बाहर भी उन्होंने फोटोग्राफर्स के लिए पोज दिया।

View this post on Instagram

A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

शर्वरी को हाल ही में नेटफ्लिक्स की फिल्म 'महाराज' में जूनैद खान के साथ देखा गया था। इससे पहले उनकी फिल्म 'वेदा' जॉन अब्राहम के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे आशिम अरोड़ा ने लिखा था। फिल्म में जॉन ने एक पूर्व गोरखा सैनिक का किरदार निभाया था, जिसे पाकिस्तान-occupied कश्मीर में एक मिशन के दौरान आदेशों की अवहेलना करने पर कोर्ट मार्शल किया गया था। वहीं शर्वरी ने 'वेदा' नामक एक दलित लड़की का किरदार निभाया, जिसे साथ उच्च वर्ग के लोगों द्वारा दुर्व्यवहार किया जा रहा था।

शर्वरी अगले समय में आलिया भट्ट के साथ 'अल्फा' फिल्म में दिखाई देंगी। यह फिल्म आदित्य चोपड़ा के यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा होगी, जिसे शिव रावल डायरेक्ट करेंगे, जिन्हें 'द रेलवे मैन' के लिए जाना जाता है। यह यूनिवर्स की पहली महिला-प्रमुख फिल्म होगी।

यशराज फिल्म्स का स्पाई यूनिवर्स 'एक था टाइगर' से शुरू हुआ था, जिसे 'वॉर', 'पठान', 'टाइगर जिन्दा है' और 'टाइगर 3' जैसी हिट फिल्मों के साथ आगे बढ़ाया गया। आने वाली फिल्मों में 'अल्फा' और 'वॉर 2' शामिल हैं, और फैंस 'अल्फा' के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो इस यूनिवर्स में एक नया मोड़ लाएगी।


 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News