Emotional: कभी छोटी सी तिशा को बाहों में भरकर मां तान्या ने किया था दुलार, सोचा नहीं था डोली से पहले उठ जाएगी अर्थी
Wednesday, Jul 24, 2024-03:07 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर-प्रोड्यूसर कृष्ण कुमार की बेटी तिशा अब इस दुनिया में नहीं रही। उनका 20 साल की उम्र में कैंसर से निधन हो गया और वह 18 जुलाई को इस दुनिया से अलविदा कह गईं। बेटी के असामयिक निधन से उनका परिवार टूट गया और मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इस तरह जवान बेटी के इस दुनिया से चले जाने के गम को परिवार भुला नहीं पा रहा। इसी बीच तिशा का बचपन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी मां तान्या उन्हें बाहों में झूला रही है। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि तिशा की शादी से पहले ही उसकी अर्थी उठ जाएगी। यह वीडियो देख हर कोई इमोशनल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में तिशा की उनकी मां संग बचपन से लेकर अब तक की कई तस्वीरें हैं। वीडियो की शुरुआत में तान्या अपनी बेटी को बांहों में लेकर खूब दुलार कर रही हैं। इसके बाद तिशा बड़े में खूब मस्ती करती नजर रही है। कई तस्वीरों में वह अपने पापा तो कईयों में मां के साथ नजर आ रही है। वहीं, आखिरी में मां बेटी एक दूजे संग मस्ती करती दिखाई दे रही हैं। यह वीडियो देख किसी को भी यकीन नही हो रहा कि तिशा अब इस दुनिया में नहीं रहीं।
जवान बेटी को खोने से तिशा के मां-बाप की हालत बेहाल है। उनके अंतिम संस्कार में भी तान्या संग बेटी को विदा कर बुरी तरह टूटी नजर आई थीं।