ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग कर घूमने निकले कृति-पुलकित, बाॅडी हगिंग ड्रेस में मिसेज सम्राट ने दिखाया किलर फिगर

Thursday, May 15, 2025-04:15 PM (IST)


ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग कर घूमने निकले कृति-पुलकित, बाॅडी हगिंग ड्रेस में मिसेज सम्राट ने दिखाया किलर फिगर 

मुंबई: कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में से एक  हैं। दोनों ने जब भी स्पाॅट होते हैं तो अपनी लुक्स और नेचर से सबका दिल जीत लेते हैं। हाल ही में ये प्यारा कपलद ग्लोरी की रैपअप पार्टी में पहुंचा।इस दौरान दोनों ट्विनिंग किए नजर आए।

PunjabKesari

लुक की बात करें तो पुलकित ब्लैक पैंट और कोट में नजर आए।उन्होंने अपने लुक को ब्लैक शेड्स से कंप्लीट किया। पुलकित की फोटोज वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari

 

वहीं कृति खरबंदा की बात करें तो उन्होंने ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी जिसमें वह बेहद ही प्यारी लगी। इस ड्रेस में हसीना अपना परफेक्ट फिगर फ्लाॅन्ट करती दिखी। ये दोनों हमेशा एक दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आते हैं।

PunjabKesari

बता दें कई सालों तक डेट करने के बाद कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट साल 2024 में शादी के बंधन में बंधे थे।
PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News