सिंपल आउटफिट में आलिया की ब्यूटी ने सासू मां नीतू के स्टाइल को किया फेल, ट्रैक सूट में रणबीर कपूर ने दिखाया स्वैग
Tuesday, Jul 01, 2025-11:18 AM (IST)

मुंबई: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बी-टाउन के प्यारे कपल्स में हैं। यूं तो फैंस इस जोड़ी को पहले से ही पसंद करते हैं लेकिन जब से दोनों ने शादी की है तो फैंस कपल को दोगुना प्यार करने लगे हैं। वहीं उनकी बेटी राहा की झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते बैं। इसी वजह से आलिया और रणबीर को जैसे ही कहीं स्पॉट किया जाता है तो कपल की तस्वीरें इंटरनेट पर छा जाती हैं।
अब आलिया और रणबीर एयरपोर्ट पर स्पाॅट किया गया। सादे- से कपड़ों में भी आलिया और रणबीर का लुक बिल्कुल परफेक्ट नजर आया। वहीं, रणबीर की मम्मी भी इस दौरान उनके साथ स्पॉट हुईं। तो पहले एक्टर ने वाइफ के साथ पोज दिए। और, फिर अपनी प्यारी मां के साथ। देखें तस्वीरें....
लुक की बात करें तो आलिया ने प्लेन व्हाइट कलर की टी शर्ट पहनी है जिसकी राउंड नेकलाइन है।आलिया ने टी शर्ट के साथ वाइड लेग वाला ट्राउजर पहना है। जिसकी ग्रे शेड है। ट्राउजर को स्टाइलिश बनाने के लिए साइड में वाइट और ब्लैक स्ट्राइप्स ऐड की गई हैं। वो सिर पर ब्लैक कलर की कैप लगाई दिख रही हैं। जिससे लुक कूल बना। साथ में उन्होंने शूज ब्लैक पेयर किए। जिनका सोल वाइट है। गौर करने वाली बात तो यह है कि बिल्कुल लाइट कपड़ों में आलिया की खूबसूरती नंबर- 1 नजर आ रही है।
वहीं रणबीर ब्लू कलर का ट्रैकसूट पहने दिख रहे हैं जिसकी जैकेट की फूल स्लीव्स हैं। साथ ही जैकेट पर कैप भी जुड़ी नजर आ रही है। ट्रैकसूट के नीचे रणबीर ग्रे कलर की टी शर्ट भी पहने नजर आ रहे हैं। रणबीर ने आंखों पर काला चश्मा लगाकर टशन दिखाया। वहीं, अटायर को अट्रैक्टिव टच देते दिखे उनके वाइट कलर के शूज। जिनपर लेसेस ऐड किए गए हैं। हाथों में एक्टर ब्लू स्ट्रैप वाली घड़ी पहने नजर रहे हैं जो अटायर के साथ मैच कर गई।
अब बेटा-बहू ने स्टाइल मारा है तो सासू मां यानि नीतू कपूर कैसे पीछे रह सकती हैं। नीतू कपूरब्लू शर्ट पहनकर स्टाइल मारती दिखीं। शर्ट पर कॉलर और बटन ऐड कर डीटेलिंग की गई है। शर्ट के साथ हसीना ने डार्क ब्लू डेनिम जींस पहनी है जिसका स्ट्रेट फिट वाला स्टाइल है। वाइज कैजुअल शूज और ब्लू हैंडबैग कैरी कर नीतू ने लुक को कंप्लीट बनाया।