''बाजीराव मस्तानी'' और ''राम लीला'' जैसी फिल्मों में काम करना चाहती हैं कृति खरबंदा, बोलीं- मेरे लिए स्क्रीन प्रेज़ेंस से ज्यादा जरूरी..

Friday, Dec 05, 2025-04:13 PM (IST)

मुंबई. अपनी खूबसूरती और टेलेंट के लिए जानी जाने वाली कृति खरबंदा अब ऐसे किरदारों की तलाश में हैं, जो उन्हें एक नए, गहरे स्तर पर चुनौती दें। एक्ट्रेस का कहना है कि वह  'मुगल-ए-आज़म', 'बाजीराव मस्तानी' और 'राम लीला' जैसी कालजयी फिल्मों में काम करना चाहती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने फिल्मों के किरदारों के लिए अपनी चॉइस का खुलासा किया।

 

इंटरव्यू में जब कृति खरबंदा से पूछा गया कि वह आगे किस तरह के रोल या जॉनर एक्सप्लोर करना चाहेंगी, तो उन्होंने बताया कि भविष्य में वह ऐतिहासिक ऐपिक फिल्मों जैसे 'मुगल-ए-आज़म', 'बाजीराव मस्तानी' और 'राम लीला' जैसी कालजयी फिल्मों का हिस्सा बनना चाहेंगी, जहां भव्यता के साथ-साथ इमोशन और दमदार किरदारों की दुनिया हो।

PunjabKesari

 

कृति ने कहा, ''मुझे लगता है कि मैं 'मुगल-ए-आज़म' और 'बाजीराव मस्तानी' जैसी किसी फिल्म में काम करना पसंद करूंगी। 'हाउसफुल 4' के जरिए मैंने उस दुनिया की थोड़ी झलक देखी थी, लेकिन अब मैं पूरी तरह से ऐसा किरदार निभाना चाहती हूँ, जो ऐतिहासिक हो।”

एक्ट्रेस ने कहा, “मेरे लिए स्क्रीन प्रेज़ेंस से ज़्यादा ज़रूरी है, एक दमदार किरदार। हालांकि मैं अपने पर्सनल पैशन की बात करूं तो मैं मशहूर टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा का किरदार निभाना चाहूंगी क्योंकि मैंने अपनी लाइफ का एक बड़ा हिस्सा टेनिस खेलते हुए बिताया है। इसके अलावा इस बायोपिक को करने की एक वजह यह भी है कि मैं सानिया मिर्ज़ा की प्रेरणादायक कहानी से काफी प्रभावित हूँ।"


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News