कबीर बहिया से अफेयर की खबरों के लेकर बोली Kriti Sanon- ''सोशल मीडिया पर फैली नेगेटिविटी से मैं परेशान हूँ''

Tuesday, Aug 13, 2024-12:03 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सैनन इन दिनों अपने फिल्मों के साथ-साथ अपने निजी जीवन को लेकर भी सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनकी और करोड़पति कबीर बहिया के अफेयर की अफवाहें उड़ रही थीं। कहा जा रहा था कि कृति सैनन और कबीर बहिया विदेश में छुट्टियों के दौरान साथ में थे और इस दौरान उनकी तस्वीरें भी वायरल हुई थीं।

PunjabKesari

अब इन अफवाहों पर एक्ट्रेस ने खुलकर प्रतिक्रिया दी है। एक्ट्रेस ने कहा, "किसी भी तरह की अफवाहें जब मेरे बारे में सामने आती हैं, तो यह न केवल मेरे लिए निराशाजनक होती हैं, बल्कि मेरे परिवार पर भी असर डालती हैं। खासकर तब जब ऐसी अफवाहें शादी से जुड़ी होती हैं और दोस्तों के मैसेज आते हैं कि क्या तुम शादी कर रही हो। सोशल मीडिया पर फैली निगेटिविटी परेशान करने वाली होती है।"

PunjabKesari

कृति ने कबीर बहिया के बारे में भी बात की और कहा, "लोग भूल जाते हैं कि कोई व्यक्ति भी इंसान होता है। लोग कुछ भी पढ़ने के बाद अपनी राय बना लेते हैं। अब, एक ट्रेंड है जहां लोग नकारात्मक टिप्पणियां ऑनलाइन पोस्ट करने से संतुष्टि प्राप्त करते हैं। लोग खाली समय में इस तरह की हरकतें करते रहते हैं।"

PunjabKesari

वर्कफ्रंट पर एक्ट्रेस लगातार व्यस्त हैं और फिलहाल "दो पत्ती" को लेकर काम कर रही हैं। हाल ही में उन्हें "क्रू" फिल्म में देखा गया था, जिसमें उनके साथ तब्बू और करीना कपूर खान जैसे सितारे भी थे। फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। अब देखना होगा कि आने वाले समय में कृति सैनन क्या नया धमाका करती हैं।
 


Content Editor

Shivani Soni

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News