''ड्रग्स लेकर बाप का नाम रोशन किया..शक्ति कपूर का बेटा ये नहीं करेगा तो कौन करेगा'' सिद्धांत के ड्रग मामले में फंसने पर KRK का ट्वीट

Monday, Jun 13, 2022-12:57 PM (IST)

मुंबई: KRK यानि कमाल आर खान ये नाम सुनते ही लोगों के दिमाग में उनके विवादित बयान आने लगते हैं।  शायद ही कोई सेलिब्रिटी होगा जिसकी कमाल आर खान ने  ने आलोचना न की हो। केआरके फिल्म इंडस्ट्री से लेकर राजनेताओं तक पर बयान करने से नहीं चूकते हैं।

PunjabKesari

वहीं अब केआरके ने ड्रग्स केम में फंसे एक्टर शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर को लेकर ट्वीट किया है। केआरके ने सिद्धांत कपूर ड्रग केस में दो ट्वीट किए हैं।

PunjabKesari

 

पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा-'ये हैं बॉलीवुड के लोगों #Kaarname और यही कारण है कि वेकिसी भी गलत काम में भी सरकार के खिलाफ नहीं बोल सकते।' 

PunjabKesari

वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने लोगों से सवाल करते हुए पूछा-'क्या आपको लगता है कि सिद्धांत कपूर ने ड्रग्स लेकर बाप का नाम रोशन किया है। शक्ति कपूर का बेटा ये नहीं करेगा तो कौन करेगा।' 

PunjabKesari

बता दें कि सिद्धांत कपूर को 12 जून की रात एमजी रोड स्थित होटल पार्क के पब में चल रही रेव पार्टी में हुई छापे मारी के दौरान हिरासत में लिया गया था। उन पर ड्रग्स लेने का आरोप है। इस पार्टी में सिद्धांत को बतौर DJ बुलाया गया था।पार्टी में सिद्धांत समेत 6 लोग ड्रग्स टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं।

PunjabKesari

बेंगलुरु सिटी ईस्ट डिवीजन के DCP डॉ. भीमशंकर ने बताया कि इस मामले में अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह सभी ड्रग्स लेकर पार्टी में आए थे या फिर होटल में ड्रग्स ली गईं। सभी आरोपियों को उलसूर पुलिस स्टेशन लाया गया है। वहीं बेटे के पुलिस हिरासत में लिए जाने की खबर शक्ति कपूर ने कहा-'मैं केवल एक ही बात कह सकता हूं,यह संभव नहीं।'

PunjabKesari

साल 2020 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस से जुड़े ड्रग्स मामले में श्रद्धा कपूर को पूछताछ के लिए बुलाया था। इस दौरान श्रद्धा ने सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'छिछोर' को लेकर पावना गेस्ट हाउस की सक्सेस पार्टी में शामिल होने की बात तो कबूली थी लेकिनड्रग्स लेने की बातों से इंकार कर दिया था। अब देखना है कि सिद्धांत कपूर के इस केस में क्या मोड़ आएगा। 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News