''इससे अच्छा पागलखाने चला जाऊं'' कुणाल कामरा को ''बिग बॉस'' के नए सीजन के लिए किया गया अप्रोच तो कॉमेडियन ने कही ये बात

Wednesday, Apr 09, 2025-03:22 PM (IST)



मुंबई: कॉमेडियन कुणाल कामरा बीते दिनों से चर्चा में हैं। उन्होंने एक शो के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बारे में कुछ ऐसा कह दिया था, जिसके बाद हंगामा मच गया था। उनके खिलाफ समन भी जारी किया गया था। FIR दर्ज हुई थी। कॉमेडियन ने बताया था कि उन्हें करीब 500 मौत की धमकियां मिली थीं। अब कॉमेडियन ने सलमान खान के विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' के बारे में भी अपनी राय रखी है जो काफी चौंकाने वाली है।

PunjabKesari

दरअसल,  'बिग बॉस' के मेकर्स ने कुणाल कामरा से संपर्क किया। कुणाल कामरा ने इंस्टाग्राम पर कास्टिंग डायरेक्टर से बातचीत का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें उन्होंने कॉमेडियन को शो के लिए अप्रोच किया था और खुद को अपकमिंग सीजन का कास्टिंग एजेंट बता रहा था। उसने मैसेज में लिखा था- 'मैं बिग बॉस के इस सीजन की कास्टिंग देख रहा हूं। आपका नाम शो के लिए इंट्रस्टिंग लगा। मुझे मालूम है कि ये आपके रडार पर नहीं था लेकिन आप इस प्लेटफॉर्म से बड़े पैमाने पर दर्शकों से जुड़कर अपनी असली वाइब दिखा सकते हैं। उनका दिल जीत सकते हैं। आपका क्या ख्याल है? क्या हमे इसके बारे में बात करनी चाहिए?'

PunjabKesari

कुणाल ने उस कथित कास्टिंग एजेंट को रिप्लाई किया, 'इससे अच्छा पागलखाने चला जाऊं...।' कॉमेडियन ने इस मैसेज के स्क्रीनशॉट के साथ सलमान खान की फिल्म 'राधे' का एक गाना लगाया और शेयर किया। ये कंफर्म नहीं कि वह शख्स सही था या नहीं और अगर वाकई वह अप्रोच कर रहा था तो किस प्लेटफॉर्म के लिए Bigg Boss 19 या फिर Bigg Boss OTT 4 के लिए।

PunjabKesari

 बता दें कि  कॉमेडियन कुणाल कामरा अपने सत्ता-विरोधी विचारों के लिए मशहूर हैं। उन्होंने पिछले महीने अपने यूट्यूब चैनल पर स्टैंड-अप शो 'नया भारत' शुरू किया, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे के खिलाफ 'देशद्रोही' टिप्पणी की, जिसको लेकर वह विवादों में हैं। विधायक पटेल की शिकायत पर कामरा के खिलाफ खार पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 353(1)(बी) (सार्वजनिक रूप से शरारत करने वाले बयान) और 356(2) (मानहानि) के तहत मामला दर्ज किया गया है।  कामरा की याचिका पर हाईकोर्ट ने मंगलवार को मुंबई पुलिस और शिवसेना विधायक पटेल को नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट ने कहा है कि वह कामरा की याचिका पर 16 अप्रैल को सुनवाई करेगा। मद्रास हाईकोर्ट ने सोमवार को कामरा को दी गई अंतरिम जमानत 17 अप्रैल तक बढ़ा दी है।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News