काइली जेनर फिर बनीं ''किंग काइली'', न्यूड ग्लिटर फोटोशूट से उड़ाए सबके होश!

Monday, Oct 13, 2025-05:49 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क. काइली जेनर हमेशा अपने लुक्स के कारण सुर्खियों में रहती हैं और अपने फैंस का दिल जीतती रहती हैं। हाल ही में 28 वर्षीय रियलिटी टीवी स्टार और बिजनेसवुमन ने अपने नए मेकअप कलेक्शन के साथ एक बोल्ड और ग्लैमरस फोटोशूट कराया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari
काइली ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वे लगभग न्यूड नजर आ रही हैं, लेकिन उनकी बॉडी को ब्लू और सिल्वर ग्लिटर से खूबसूरती से कवर किया गया है। इस फोटोशूट में काइली ने स्मोकी आई मेकअप और मैट लिपस्टिक का कॉम्बिनेशन अपनाया। सिर पर उन्होंने क्रिस्टल से जड़ा हुआ क्राउन पहना, जिससे उनका ‘किंग काइली’ वाला रॉयल लुक और भी निखर गया।  

PunjabKesari


काइली के इस लुक ने उनके फैंस को हैरान कर दिया और कमेंट सेक्शन में तारीफों की बाढ़ आ गई।

PunjabKesari
काइली ने इस शूट के जरिए अपने उस ट्रेंडसेटिंग दौर को फिर से जिंदा किया है, जो उन्होंने करीब 10 साल पहले किशोरी उम्र में शुरू किया था। उस समय उनके बोल्ड स्टाइल और यूनिक मेकअप ट्रेंड्स ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी थी।

PunjabKesari
 
हाल ही में काइली ने अपने Kylie Cosmetics ब्रांड की नई कलेक्शन का टीज़र भी शेयर किया था, जिसमें वे एक लेदर आउटफिट और हैंडकफ्स में नजर आईं थीं।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News