क्योंकि सास भी कभी बहू थी का बड़ा ट्विस्ट: नॉयना की चाल से मिहिर और तुलसी के रिश्ते में पड़ेगा गहरा संकट, बढ़ेगा ड्रामा और फैलेगी नई उलझनें
Wednesday, Oct 08, 2025-03:16 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: स्टार प्लस के पॉपुलर शो "क्योंकि सास भी कभी बहू थी" में ड्रामा और ट्विस्ट का सिलसिला लगातार जारी है। मेकर्स ने शो को टीआरपी में टॉप पर लाने का मन बना लिया है, जिसके चलते दर्शकों को एक के बाद एक मजेदार और रोमांचक एपिसोड्स देखने को मिल रहे हैं। आइए जानते हैं इस हफ्ते के लेटेस्ट अपडेट्स।
अंगद करेगा वृंदा से दूरी, टूटेगा उसका दिल
शो में अंगद की सगाई पक्की होने के बाद उसने वृंदा को नजरअंदाज करना शुरू कर दिया है। अंगद की इस बेरुखी से वृंदा का दिल टूट जाएगा। इस दूरी की वजह से शो में बड़ा ड्रामा देखने को मिलेगा और वृंदा की भावनाएं आहत होंगी। अंगद और वृंदा के बीच बढ़ती खाई दर्शकों के लिए नए सवाल लेकर आएगी।
मिहिर का इवेंट और तुलसी का मना करना
मिहिर को एक बड़े इवेंट में जाना है और वह चाहता है कि तुलसी भी उसके साथ जाए। लेकिन तुलसी इस इवेंट में जाने से साफ इनकार कर देती है। वहीं, मिहिर के साथ जाने के लिए नॉयना पूरी तरह सज-धज कर तैयार होती है। इस इवेंट में मिहिर और तुलसी की दूरी और नॉयना की चालाकी शो में नई जंग का आगाज करेंगी।
परिधि के प्लान पर पड़ेगा पानी
परिधि नॉयना को यकीन दिलाती है कि मिहिर उसका हो जाएगा, लेकिन यह गलतफहमी नॉयना के लिए भारी साबित होगी। जल्द ही परिधि का सभी चालाक प्लान विफल हो जाएगा। परिधि को समझ आएगा कि छोटे-मोटे झगड़ों से मिहिर और तुलसी का रिश्ता टूटने वाला नहीं है, फिर भी वह नॉयना का समर्थन करती रहेगी।
मिहिर और तुलसी का साथ, नॉयना को बड़ा झटका
इवेंट के दौरान मिहिर साफ कहता है कि उसकी जिंदगी और कंपनी दोनों की असली डायरेक्टर तुलसी ही है। इस बात से नॉयना का दिल टूट जाएगा और तुलसी खुशी से झूम उठेगी। मिहिर और तुलसी के एक-दूसरे का हाथ थामने के दृश्य देखने को मिलेंगे, जो नॉयना के लिए बेहद दर्दनाक साबित होंगे।
नॉयना करेगी मिहिर और तुलसी को अलग करने की साजिश
नॉयना इस झटके के बाद ठान लेती है कि वह किसी भी कीमत पर मिहिर को तुलसी से दूर कर देगी। वह मिहिर और तुलसी के रिश्ते में दरार डालने के लिए नए-नए चालाक प्लान बनाएगी। अब देखना यह होगा कि क्या नॉयना अपनी साजिश में कामयाब हो पाती है या मिहिर और तुलसी का प्यार फिर से जीत जाता है।