लार्सा पिप्पेन ने बास्केटबॉल स्टार संग रोमांटिक होते हुए कंफर्म किया नया रिलेशनशिप,पार्किंग एरिया में KISS करता दिखा कपल
Tuesday, Apr 15, 2025-05:53 PM (IST)

लंदन. रियलिटी टीवी स्टार और ‘रियल हाउसवाइव्स ऑफ मियामी’ की मशहूर हस्ती लार्सा पिप्पेन ने अपने निजी जीवन में एक नया मोड़ ले लिया है। एक्ट्रेस ने अपने एक्स पति मार्कस जॉर्डन से अलगाव के बाद अब लार्सा ने बास्केटबॉल खिलाड़ी जेफ कोबी के साथ अपने रिश्ते को कंफर्म किया है और इसे सार्वजनिक रूप से स्वीकार कर लिया है। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस की नए बॉयफ्रेंड के साथ रोमांटिक तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
50 वर्षीय लार्सा को हाल ही में 31 वर्षीय हाईटियन-अमेरिकन बास्केटबॉल प्लेयर जेफ के साथ मियामी में देखा गया, जहां दोनों खुलेआम अपने प्यार का इज़हार करते नजर आए।
पार्किंग एरिया में दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाते और किस करते नजर आए। इस दौरान दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री देखते बनी।
इस दौरान लार्सा ने एथलीट लुक अपनाया। वो ग्रे स्पोर्ट्स ब्रा, ब्लैक पैंट्स और नाइकी के स्नीकर्स में वो बिल्कुल एक्टिव मोड में नजर आईं।
दिलचस्प बात ये है कि लार्सा के नए पार्टनर भी एक बास्केटबॉल प्लेयर हैं – ठीक वैसे ही जैसे उनके पूर्व पति स्कॉटी पिप्पेन और पूर्व प्रेमी मार्कस जॉर्डन (माइकल जॉर्डन के बेटे)।