दिवंगत एक्टर पुनीत राजकुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट गंधा गुड़ी टीजर रिलीज, स्टार्स हुए भावुक
Monday, Dec 06, 2021-03:41 PM (IST)
मुंबई: सुपरस्टार पुनीत राजकुमार इसी साल अक्टूबर महीने में हार्ट अटैक के चलते दुनिया को अलविदा कह गए थे। वह 46 वर्ष के थे। फैंस उन्हें प्यार से अप्पू बुलाते थे। वहीं अब एक्टर के निधन के 2 महीने बाद उनके ड्रीम प्रोजेक्ट गंधा गुड़ी टीजर रिलीज किया गया हैं।
सूत्रों के अनुसार फिल्म का टीजर पहले एक नवंबर को रिलीज होने वाला था लेकिन मेकर्स ने इसे उनकी मां पर्वतम्मा राजकुमार की जयंती पर प्रीमियर के लिए रखा था जिसे आज रिलीज किया गया हैं। इस टीजर को देखकर उनके फैंस के साथ-साथ कई स्टार्स भी भावुक हो रहें हैं।
𝐖𝐎𝐑𝐋𝐃𝐂𝐋𝐀𝐒𝐒.
— Prashanth Neel (@prashanth_neel) December 6, 2021
Appu sir's dream and his vision 🙏🏻
A Gem and true treasure to cherish just like him.
Best wishes to the entire team of #GandhadaGudihttps://t.co/aKhQca9XEp@PuneethRajkumar @ashwinipuneet @amoghavarsha @AJANEESHB #mudskipper @pratheek_dbf @PRK_Productions
केजीएफ डायरेक्टर प्रशांत नील ने ट्वीट कर लिखा-'अप्पू सर का सपना और उनका नजरिया उसने जैसा ही संजोने के लिए एक रत्न और सच्चा खजाना। पूरी टीम को शुभकामनाएं।'
#GandhadaGudi teaser is here. The prestigious dream project of Appu Sirhttps://t.co/k1KGiaYwf5@ashwinipuneet #MudSkipper @amoghavarsha
— Karthik Gowda (@Karthik1423) December 6, 2021
प्रोड्यूसर कार्तिक गौड़ा ने लिखा-'#GandhadaGudi का टीज़र आ गया है। अप्पू सिरो का प्रतिष्ठित ड्रीम प्रोजेक्ट।'
A beautiful amalgamation of nature and art! What a spectacle! Appu sir continues to live through his deeds and dreams! Sending my heartiest wishes to the team of #ಗಂಧದಗುಡಿ 🤗https://t.co/lOctXz6yep @PuneethRajkumar @ashwinipuneet @amoghavarsha @AJANEESHB @PRK_Productions pic.twitter.com/rPl3tsXyr3
— Rakshit Shetty (@rakshitshetty) December 6, 2021
रक्षित शेट्टी ने लिखा-'प्रकृति और कला का सुंदर संगम! क्या तमाशा है! अप्पू सर अपने कर्मों और सपनों के माध्यम से जीते हैं। टीम को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।'
फिल्म की बात करें तो इसमें जंगलो के बारे में दिखाया गया हैं। फिल्म में पुनीत राजकुमार के साथ वन्यजीव फोटोग्राफर और फिल्म निर्माता अमोघवर्ष हैं। फिल्म के गाने अजनीश लोकनाथ ने लिखा हैं। गंधा गुड़ी का निर्माण दिवंगत एक्टर पुनीत राजकुमार के पीआरके प्रोडक्शंस और मडस्किपर द्वारा किया गया है।