विक्रांत मैसी की फिल्म के सेट पर घुसा तेंदुआ, डेब्यू मूवी की शूटिंग कर रहीं शनाया भी घबराईं

Friday, Dec 13, 2024-11:30 AM (IST)

मुंबई. 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म के एक्टर विक्रांत मैसी पिछले काफी दिनों से अपने एक्टिंग से संन्यास लेने की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हालांकि, वो ऐसा नहीं कर रहे। हालांकि, एक्टर इन दिनों शनाया कपूर के साथ फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की शूटिंग कर रहे हैं। इसी बीच उनकी फिल्म की शूटिंग के सेट पर अचानक तेंदुआ घुस आया, जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया। फिल्म की पूरी टीम लेपर्ड की दस्तक से दहशत में आ गई है। 


View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

 
सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें ये बताया जा रहा है कि विक्रांत और शनाया कुछ सीन शूट कर रहे थे तभी सेट पर लेपर्ड ने अटैक कर दिया। इस फिल्म से शनाया कपूर डेब्यू करने जा रही हैं, ऐसे में पहली ही फिल्म की शूटिंग में तेंदुए की दस्तक से वो भी कहीं न कहीं डर गई हैं। हालांकि, इस घटना को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। गनीमत ये है कि तेंदूए ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है।

 

‘आंखों की गुस्ताखियां’ के बारे में बताया जा रहा है कि विक्रांत इसमें ऐसे म्युजिशियन का किरदार निभाएंगे, जो देख नहीं सकता है। फिल्म 2025 में रिलीज हो सकती है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News