इटली के लेक कोमो में शादी के बंधन में बंधे लोगन पॉल और नीना आगडाल, सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें

Sunday, Aug 17, 2025-05:01 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क. WWE स्टार और यूट्यूब सेंसेशन लोगन पॉल ने अपनी लॉन्गटाइम पार्टनर और मॉडल नीना आगडाल से शादी कर ली है। यह खूबसूरत शादी समारोह इटली के लेक कोमो में शुक्रवार को सम्पन्न हुआ, जिसमें उनके करीबी परिवार और दोस्तों ने शिरकत की। कपल की शादी की तस्वीरें अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari


30 वर्षीय लोगन पॉल ने अपनी शादी के कई खास और इमोशनल पलों को इंस्टाग्राम स्टोरीज के ज़रिए फैंस के साथ शेयर किया। 

PunjabKesari


इस खास मौके पर उनकी 10 महीने की बेटी एस्मे भी अपने माता-पिता के साथ मौजूद रही। यह फैमिली मोमेंट फैंस के दिल को छू गया। शादी में एस्मे की मौजूदगी ने इस दिन को और भी यादगार बना दिया। 

PunjabKesari
33 वर्षीय नीना आगडाल इस खास दिन पर एकदम राजकुमारी की तरह नजर आईं। उन्होंने एक शानदार स्ट्रैपलेस, कॉर्सेटेड लेस वेडिंग ड्रेस पहनी, जिसमें उनका हेयरस्टाइल बन और पीछे लंबी व्हाइट वेल थी।

PunjabKesari

 


वहीं, लोगन पॉल ने व्हाइट सूट जैकेट, ब्लैक बो टाई और ब्लैक ड्रेस पैंट्स पहने बेहद डैशिंग और क्लासी लगे।


फैंस कपल की शादी की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर उन्हें जीवन के नए अध्याय की शुभकामनाएं दे रहे हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News