किसी स्टार से कम नहीं हैं लव त्यागी, 7 करोड़ है नेटवर्थ और चलाते हैं लाखों की गाड़ी
Sunday, Jan 07, 2018-05:25 PM (IST)

मुंबई: टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 का फिनाले अब चंद दिन ही दूर है। शो में अब पांच कंटेस्टेंट्स बचे हुए है जिनके बीच कांटे की टक्कर होने वाली है। खबरों की माने तो टॉप 3 में शिल्पा शिंदे के साथ हिना खान और विकास गुप्ता के चांसेज काफी ज्यादा है।
खबरों की मानें तो लाइव वोटिंग के बाद आए रिजल्ट के मुताबिक लव इस बार शो से बाहर हो गए हैं। हालांकि वीकेंड का वार एपिसोड में ऑफिशियली इसका बात का पता चलेगा।
ऐसी ही लव की लाइफस्टाइल
29 अप्रैल 1992 में को उत्तरप्रदेश के बुधाना में जन्में लव की स्कूलिंग DAV में हुई है। वहीं उनकी हायर एजुकेशन रूरकी के बीएसएम कॉलेज में हुई। बाद में वो गुड़गांव शिफ्ट हो गए। यहां लव पेप्सीको में काम करते हैं।
यहां उनका अपना घर है साथ ही लव के साथ मर्सिडीज(कीमत 60-70 लाख) और फॉर्च्यूनर कार हैं। लव की नेटवर्थ करीब-करीब 1मिलियन डॉलर यानी की 64000000रु. है।
शो में बतौर पड़ोसी हुई थी लव की एंट्री
बता दें कि शो में लव बतौर पड़ोसी शामिल हुए थे। हालांकि उनके साथ वाले कंटेस्टेंट एविक्ट हो चुके हैं सिर्फ वही फिनाले के इतने करीब पहुंचे हैं। शो में हिना खान उनकी दोस्त मानी जाती थीं लेकिन अब दोनों के बीच उतनी अच्छी दोस्ती नहीं रही है।