दीपिका कक्कड़ की ननद सबा ने मुंबई में खरीदे 3 शानदार फ्लैट, यूट्यूब पर व्लॉगिंग कर कमाती हैं करोड़ों
Thursday, Apr 17, 2025-02:45 PM (IST)

मुंबई. फेमस टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम ने भले ही शोबिज की दुनिया में कदम नहीं रखा, लेकिन वह अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। उनकी शादी से लेकर मिसकैरिज और बच्चे होने की खबरों को लेकर वह खूब चर्चा में रहीं। वह यूट्यूब पर व्लॉगिंग के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। वहीं, अब हाल ही में सबा भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली यूट्यूब फीमेल क्रिएटर्स में शामिल हो गईं हैं।
दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम अपने यूट्यूब चैनल से हर महीने लाखों रुपये कमा रही हैं और इसी कमाई से उन्होंने मुंबई में 3 लग्ज़री फ्लैट भी खरीद लिए हैं। ये फ्लैट्स न सिर्फ महंगे हैं बल्कि बेहद स्टाइलिश और मॉडर्न इंटीरियर्स से लैस हैं। सबा ने इन फ्लैट्स को अपनी यूट्यूब इनकम से खरीदा है।
इसके साथ ही उन्होंने हाल ही में अपने घर का रीनोवेशन भी करवाया, जिसकी झलक उन्होंने अपने व्लॉग्स में भी दिखाई थी।
नेटवर्थ 17 करोड़ रुपये से ज्यादा
मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया इनसाइट्स के मुताबिक, सबा इब्राहिम की कुल संपत्ति यानी नेट वर्थ लगभग 17 करोड़ रुपये से अधिक है। यह कमाई सिर्फ यूट्यूब से नहीं, बल्कि ब्रांड कोलैबोरेशन, स्पॉन्सरशिप्स, और सोशल मीडिया प्रमोशन्स से भी होती है।
बता दें, सबा इब्राहिम अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी जिंदगी से जुड़े हर छोटे-बड़े पलों को शेयर करती रहती हैं, जिससे उनकी फैन फॉलोइंग दिन-ब-दिन बढ़ती गई। इतना ही नहीं, वह अपने व्लॉग में भाभी दीपिका कक्कड़ और भाई शोएब इब्राहिम के साथ बिताए पलों को भी शेयर करती रहती हैं।