कनाडा टूर में 3 घंटे की देरी से पहुंचीं माधुरी दीक्षित, भड़के दर्शकों ने कार्यक्रम को बताया अब तक का सबसे घटिया शो

Tuesday, Nov 04, 2025-05:22 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की ‘धक-धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी अदाकारी या खूबसूरती नहीं, बल्कि एक विवाद है। हाल ही में कनाडा में उनके टूर का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दर्शकों ने एक्ट्रेस पर शो में देर से पहुंचने और कार्यक्रम के खराब आयोजन को लेकर जमकर नाराजगी जाहिर की है।

कनाडा टूर पर फैंस की नाराजगी

वायरल हो रहे वीडियो में माधुरी दीक्षित स्टेज पर डांस करती नजर आ रही हैं, लेकिन इंटरनेट पर शेयर किए गए इस क्लिप पर लिखा गया- “अगर मैं आपको एक सलाह दूं, तो वह यह होगी कि माधुरी दीक्षित का टूर देखने मत जाएं। अपना पैसा बचाएं।”

 

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by parwaiz dhanani 🇵🇸 (@parwaiz.dhanani)

यह पोस्ट वायरल होते ही दर्शकों और फैंस ने कमेंट सेक्शन में अपनी नाराजगी जाहिर करनी शुरू कर दी। कई लोगों ने इस इवेंट को “अव्यवस्थित”, “समय की बर्बादी” और “सबसे घटिया शो” करार दिया।

“तीन घंटे लेट आईं माधुरी दीक्षित”

शो में पहुंचे कुछ दर्शकों ने आरोप लगाया कि माधुरी दीक्षित करीब तीन घंटे देरी से स्टेज पर पहुंचीं। टिकट पर इवेंट का समय शाम 7:30 बजे लिखा था, लेकिन शो रात लगभग 10 बजे शुरू हुआ। इस देरी से दर्शक खासे निराश नजर आए।

एक यूजर ने लिखा- ''यह अब तक का सबसे खराब शो था। न कोई टाइम मैनेजमेंट था, न कोई उचित व्यवस्था। विज्ञापन में दिखाया गया था कि माधुरी पूरे गाने पर परफॉर्म करेंगी, लेकिन उन्होंने हर गाने पर सिर्फ कुछ सेकंड का डांस और बातचीत की। प्रमोटर्स ने बेहद खराब तरीके से आयोजन किया।''

 
दर्शकों ने की शिकायत की मांग

कुछ यूजर्स ने आगे बढ़कर ऑर्गनाइजर्स के खिलाफ Consumer Protection Ontario में शिकायत दर्ज कराने की अपील की। उनका कहना था कि दर्शकों के समय और पैसे दोनों की अनदेखी की गई।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News