पति संग उदयपुर में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं Madhuri Dixit, करोड़ों की कार में किया सिटी टूर, देखें वीडियो
Saturday, Jan 25, 2025-02:43 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित इन दिनों अपने पति डॉ. श्रीराम नेने के साथ उदयपुर में छुट्टियां मना रही हैं। इस वेकेशन के दौरान, एक्ट्रेस ने मैकलेरन 750 सुपर लग्जरी कार ड्राइव की और उदयपुर की खूबसूरत सड़कों पर घूमते हुए इस शानदार अनुभव का मजा लिया।
मैकलेरन 750 कार ड्राइव में शामिल हुईं माधुरी
उदयपुर के सिटी पैलेस के माणक चौक पर आयोजित एक इवेंट में माधुरी दीक्षित ने मैकलेरन 750 कार चलाई। इस इवेंट में उन्होंने नीले रंग की मैकलेरन 750 कार ड्राइव की और इस दौरान कई तस्वीरें भी खिंचवाई। इस खास मौके पर पति श्रीराम नेने भी उनके साथ थे, जो उनकी इस गतिविधि में पूरी तरह से साथ दे रहे थे।
माधुरी का स्टाइलिश ऑल-व्हाइट लुक
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में माधुरी दीक्षित ऑल-व्हाइट लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने व्हाइट पैंट और मैचिंग ब्लेजर पहना हुआ है, साथ ही सिर पर कैप और ब्राउन स्लिंग बैग कैरी किया हुआ था। उनका यह लुक बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश था, जिसने सभी का ध्यान खींचा।
This kid ll go a long way😂 royal choosing her highness @MadhuriDixit 💙🤍 #MadhuriDixit pic.twitter.com/mUfYjiN4Uw
— Sonaiyaah (@Mads__planet) January 24, 2025
मैकलेरन 750 की कीमत और फीचर्स
मैकलेरन 750 एक सुपर लग्जरी कार है, जिसकी कीमत लगभग 5.91 करोड़ रुपये है। ऑन-रोड यह कार 6.79 करोड़ रुपये तक की हो जाती है। इस कार की परफॉर्मेंस और डिजाइन इसे एक प्रीमियम लग्जरी कार बनाते हैं।
माधुरी दीक्षित का वर्कफ्रंट
काम की बात करें तो माधुरी दीक्षित फिलहाल फिल्मों में कम नजर आती हैं, लेकिन वह रिएलिटी शोज में अक्सर जज के रूप में दिखाई देती हैं। इसके अलावा, वह सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरों के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं।