पेरेंट्स बनने के एक महीने बाद विक्की-कैटरीना के घर फिर खुशियों ने दी दस्तक, खरीदी करोड़ों की लग्जरी कार

Sunday, Dec 07, 2025-01:16 PM (IST)

मुंबई. एक्टर विक्की कौशल और पत्नी कैटरीना कैफ ने एक महीने पहले ही अपने बेटे का स्वागत किया था। पैरेंटहुड की इस नई शुरुआत के बीच कपल ने एक नया टॉय खरीदा है। विक्की-कैट ने हाल ही में एक लग्जरी कार खरीदी है, जिसकी कीमत लोगों को काफी हैरान कर रही है।

 

विक्की और कैटरीना ने हाल ही में Lexus LM350h 4S मॉडल खरीदा है, जिसकी कीमत लगभग ₹3.20 करोड़ है। इस शानदार गाड़ी के साथ उनकी कई वीडियो भी वायरल हो रही हैं।

 

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

पिछले हफ्ते मुंबई में एक इवेंट के बाद विक्की अपनी नए लग्जरी कार में नजर आए, जिसने फैंस का ध्यान खींच लिया।

 


नवंबर में पैरेंट्स बने थे विक्की-कैट


कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने नवंबर में अपने बेटे का स्वागत किया था। इंस्टाग्राम पर कपल ने एक प्यारा-सा संदेश लिखकर यह खुशखबरी शेयर की थी- “हमारा नन्हा बच्चा आ गया है। दिल में उमड़ रही खुशी और कृतज्ञता के साथ हम अपने बेटे का स्वागत करते हैं।”

कैसे शुरू हुई विकी-कैट की लव स्टोरी?

दोनों की पहली मुलाकात एक अवॉर्ड शो में हुई थी। कुछ समय तक चुपचाप डेटिंग करने के बाद, कपल ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सिक्स सेंसिस फोर्ट बड़वारा में शाही अंदाज में शादी की। अब जल्द ही कपल की वेडिंग एनिवर्सरी भी आने वाली है।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News