Users X Review: रिलीज होते ही छा गई ''सितारे जमीन पर'', दर्शकों ने की जमकर तारीफ, कहा- आमिर खान ने कर दिखाया

Friday, Jun 20, 2025-02:47 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। थिएटर्स में फिल्म दर्शकों का खूब दिल जीत रही है। फिल्म देखने के बाद दर्शक सोशल मीडिया पर अपना रिस्पॉन्स दे रहे हैं। एक्स पर अभी तक जो रिएक्शन आए हैं, उनमें दर्शकों ने आमिर खान और उनकी फिल्म की तारीफ की है। तो आइए देखते हैं क्या कहना है दर्शकों का सितारे जमीन पर को लेकर...

 

 ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने आमिर खान की फिल्म की तारीफ में लिखा, ‘मुझे फिल्म बहुत अच्छी लगी। बदलते वक्त के साथ हमें बदलना चाहिए।’
  

 

एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा, ‘असली चैंपियन… आप हसेंगे, रोएंगे और प्राउड फील करेंगे। एक एडेप्टेशन है। आमिर खान ने कर दिखाया है। सितारे जमीन पर।’ 

दूसरे ने कहा, ‘सीक्रेट सुपरस्टार के बाद फाइनली मेरा आमिर खान वापस आ गया है। इस तरह की और फिल्में बनाएं प्लीज।’

 

 

तीसरे यूजर ने लिखा, ‘कॉमेडी और डीप इमोशन के साथ कल्ट क्लासिक फिल्म। लिस्ट में एक और मास्टरपीस फिल्म ऐड होने जा रही है।’
 

अन्य एक ने लिखा, ‘इस फिल्म को और स्टार्स मिलने चाहिएं। 5 स्टार्स के साथ हम इसे नाप नहीं सकते हैं।’
 

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News