अनिल मेहता के अंतिम संस्कार के लिए घर से निकलीं मलाइका-अमृता और उनकी मां, रोती हुई नानी को संभालते दिखे अरहान
Thursday, Sep 12, 2024-11:50 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता अब इस दुनिया में नहीं रहे। बताया जा रहा है कि उन्होंने बीते दिन घर की सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली और इस दुनिया को अलविदा कह दिया। खबर की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। वहीं, अनिल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था और उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है।
परिजन अनिल मेहता को अंतिम विदाई देने के लिए घर से निकल पड़े हैं।
अंतिम संस्कार के लिए जाते वक्त परिवार की दिल तोड़ देने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मलाइका अरोड़ा की मां रोते हुए घर से निकल रही हैं और उनके नाती अरहान खान उन्हें संभालते दिख रहे हैं। वहीं, मलाइका का चेहरा काफी रोया सा लग रहा है। वहीं, अमृता अरोड़ा भी काफी मायूस दिख रही हैं।
मलाइका के अलावा उनके एक्स पति अरबाज खान भी अनिल मेहता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए निकले।
इसके अलावा मलाइका की बेस्ट फ्रेंड करिश्मा कपूर भी अंकल के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जाती दिखीं।