मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में दिखाया कूल एटीट्यूड, क्या था एक्ट्रेस का इशारा?
Sunday, Dec 15, 2024-05:06 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : मलाइका अरोड़ा पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हो गई हैं। ब्रेकअप के बाद वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में कई अपडेट्स शेयर करती हैं। हाल ही में, मलाइका ने अपने बेटे अरहान खान के साथ मुंबई में एक शानदार रेस्टोरेंट खोला है, जिसका नाम "स्कारलेट हाउस" (Scarlett House) रखा। इंस्टाग्राम पर उन्होंने इस रेस्टोरेंट का प्रमोशन भी शुरू कर दिया है।
मलाइका का क्रिप्टिक और सैवेज पोस्ट
मलाइका अरोड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। यह पोस्ट ऐसा लग रहा था जैसे वह किसी को ताना मार रही हों। मलाइका के सोशल मीडिया पोस्ट्स को कभी उनके एक्स-बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर से जोड़कर देखा जाता है और कभी उनके दर्द की झलक भी इन पोस्ट्स में दिखाई देती है। इस बार उनका पोस्ट सैवेज और कटाक्ष भरा था, जिसे देख फैंस और मीडिया में हलचल मच गई।
क्या लिखा था मलाइका ने पोस्ट में?
मलाइका ने पोस्ट में लिखा, "इस साल मैंने जिस किसी को भी ऑफेंड किया है, उनसे कहना चाहती हूं: खुद पर काम करो ताकि मुझे 2025 में फिर से ऐसा न करना पड़े।" इस पोस्ट से दो बातों का संकेत मिलता है – पहली, कि इस साल मलाइका से कुछ लोग नाराज हुए हैं, और दूसरी, यह कि वह अगले साल भी वही रवैया अपनाने वाली हैं।
मलाइका का एटीट्यूड और 'क्यूट पप्पी' स्टिकर
मलाइका ने इस पोस्ट में एक क्यूट पप्पी का स्टिकर भी लगाया, ताकि उनका संदेश थोड़ा हल्का और बैलेंस हो सके। उनका यह पोस्ट साफ तौर पर दर्शाता है कि वह अब किसी के लिए भी अपना एटीट्यूड नहीं बदलने वालीं। इस पोस्ट के साथ मलाइका ने उन लोगों को मैसेज दिया है, जो इसके लायक हैं – कि अगर आप नाराज हैं तो यह आपकी समस्या है, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।
मलाइका का स्टाइल और फैंस का रिएक्शन
मलाइका अरोड़ा का यह इंस्टाग्राम पोस्ट उनके एटीट्यूड को साफ दर्शाता है और उनके फैंस भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस पोस्ट ने साबित कर दिया कि मलाइका अपने जीवन में खुद को लेकर बेहद कॉन्फिडेंट और खुश हैं, और वह किसी के तानों या आलोचनाओं से प्रभावित नहीं होतीं।