बहन आलिया जेल में, इधर बेफिक्र दिखीं नरगिस फाखरी, Socail Media पर डाली डाईट को लेकर पोस्ट

Tuesday, Dec 03, 2024-03:19 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी इन दिनों एक गंभीर मामले में फंसी हुई हैं। उन पर डबल मर्डर का आरोप लगा है, और न्यूयॉर्क पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आलिया पर आरोप है कि उन्होंने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स और उसकी नई गर्लफ्रेंड एटिएन की हत्या की है। इस मामले में गवाह भी सामने आ चुके हैं, जिससे आलिया की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं।

नरगिस फाखरी की पोस्ट वायरल

वहीं, आलिया की गिरफ्तारी के बाद, नरगिस फाखरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, लेकिन उनके पोस्ट देखकर कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता कि उनके परिवार में इतनी बड़ी मुसीबत आई हुई है। नरगिस सोशल मीडिया पर अपनी डाइट और हेल्थ से जुड़े टिप्स शेयर कर रही हैं, जिससे यह भी लग रहा है कि उन्हें अपनी बहन के जेल जाने का कोई खास असर नहीं पड़ा है।

PunjabKesari

नरगिस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "आपकी बॉडी इन चीजों के लिए नहीं बनी है: 60,000 खाद्य योजक (food additives), इंडस्ट्रियल सीड ऑयल्स और सिंथेटिक प्रिजर्वेटिव। आपका शरीर असली, संपूर्ण खाद्य पदार्थों पर पनपता है, रासायनिक कॉकटेल पर नहीं।"

इसके बाद, नरगिस ने एक और पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "जब आप अपने खाने-पीने की आदतों को सही करते हैं, तो आप आईने में जो देखते हैं, उसे भी सही करते हैं। आपका चेहरा आपकी डाइट, आपके हार्मोन और आपकी हेल्थ की क्वालिटी को दर्शाता है।"

PunjabKesari

फैंस हैरान, क्या रिश्ते अच्छे नहीं थे?

नरगिस के इन पोस्ट्स को देखकर फैंस हैरान हैं, क्योंकि आलिया के जेल जाने के बाद वह सोशल मीडिया पर इतनी बेफिक्र दिख रही हैं। कुछ लोग यह भी कयास लगा रहे हैं कि शायद नरगिस और आलिया के बीच अच्छे रिश्ते नहीं थे, तभी वह इस मुश्किल वक्त में भी अपनी डाइट और हेल्थ को लेकर ही सोच रही हैं।

 

 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News