जुगाड़ हो तो ऐसा: ड्रिल मशीन को बना दिया मिक्सर ग्राइंडर,जूस बनाने की ये तकनीक उड़ा देगी होश
Thursday, Nov 16, 2023-03:42 PM (IST)
मुंबई: वैसे तो जुगाड़ में हम हिंदुस्तानी सबसे आगे हैं। किसी भी चीज को कहां फिट करना है और कैसे अपना काम बनाना है ये हमारे देश के लोगों से ज्यादा कौन जानता है लेकिन अब लगता है कि ये ये जुगाड़ टेक्नोलॉजी विदेश में भी फैल रही है। ब्रिटिश शख्स का हालिया वीडियो इसका सबूत है।
शख्स ने जूस निकलाने के लिए ऐसा जुगाड़ किया है जिसे देखने के बाद हर किसी के होश उड़ गए।
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स एक मिक्सर जार में फ्रूट्स डालता है, लेकिन वह इस जार को मशीन पर नहीं रखता बल्कि मिक्सर जार के निचले हिस्से पर ड्रिलिंग मशीन लगाता है।
कमाल की बात ये है कि शख्स का जुगाड़ काम भी करता है. ड्रिलिंग मशीन ठीक वैसे ही काम करती है जैसा मिक्सर में होता है। लोगों को शख्स का ये जुगाड़ काफी पसंद आ रहा है। आप भी बताएं आपको कैसा लगा ये जुगाड़।