फैंस में छाया ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ का क्रेज, थिएटर में ‘दैव’ बनकर पहुंचा शख्स, वीडियो वायरल
Monday, Oct 06, 2025-11:56 AM (IST)

मुंबई. ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ (Kantara Chapter 1) दशहरे के मौके पर 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और कुछ ही दिनों में इसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। फिल्म ने सिर्फ तीन दिनों में 150 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। दर्शकों को फिल्म में दिखाए गए दैव और कोला के दृश्य बेहद पसंद आ रहे हैं। ऐसे में लोग भारी संख्या में थिएटर में फिल्म देखने पहुंच रहे हैं। इसी बीच, तमिलनाडु के डिंडीगुल के एक थिएटर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे खूब देखा जा रहा है।
थिएटर में ‘दैव’ बनकर पहुंचा फैन
वीडियो में एक फैन फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान दैव का वेश धारण कर थिएटर में प्रवेश करता है। सुरक्षाकर्मी उसे रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह दर्शकों के बीच नाटकीय अंदाज में घूमता रहता है। उसकी हरकत से पूरा थिएटर हैरान रह गया।
After the screening of Kantara Chapter 1 in Dindigul @UmaaRajendra , a fan dressed as a Daiva stunned the audience there. Goosebumps 🥶🔥@shetty_rishab @hombalefilms #KantaraChapter1 pic.twitter.com/kbTqxRmzfQ
— Arun Vijay (@AVinthehousee) October 5, 2025
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आईं। एक यूज़र ने एक्स (Twitter) पर लिखा- “डिंडीगुल के उमा राजेंद्र थिएटर में ‘कांतारा चैप्टर 1’ की स्क्रीनिंग के दौरान एक फैन दैव बनकर आया, देखकर रोंगटे खड़े हो गए।”
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा-“तमिलनाडु के लोग #KantaraChapter1 के लिए पागल हो गए हैं।”
कुछ लोगों ने इस घटना की आलोचना करते हुए कहा कि दैव और कोला धार्मिक मान्यताएं हैं, जिनका मज़ाक नहीं उड़ाना चाहिए।
एक यूज़र ने लिखा –“कृपया ऐसा न करें। यह कोई नाटक या प्रदर्शन नहीं है, बल्कि एक धार्मिक परंपरा है।”
दूसरे ने कहा –“यह हमारी आस्था का विषय है, फिल्म टीम को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।”
साल 2022 की सुपरहिट फिल्म का प्रीक्वल है ‘कांतारा चैप्टर 1’
यह फिल्म साल 2022 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है। पिछली फिल्म ने न सिर्फ साउथ भारत बल्कि पूरे देश में लोगों का दिल जीत लिया था। इस बार भी ऋषभ शेट्टी ने कहानी, निर्देशन और अभिनय तीनों में कमाल कर दिखाया है।