सुमोना चक्रवर्ती ने धुनुची के साथ किया जबरदस्त डांस, वीडियो हो रहा वायरल
Wednesday, Oct 01, 2025-03:47 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: मुंबई के जुहू में इस बार दुर्गा पूजा का आयोजन काफी धूमधाम से हुआ, जिसमें बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं। इनमें से एक खास नाम था टीवी और फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री सुमोना चक्रवर्ती का, जो कपिल शर्मा के शो में उनकी ऑनस्क्रीन पत्नी के तौर पर लोकप्रिय हैं। सुमोना ने दुर्गा पूजा पंडाल में धुनुची डांस का ऐसा जलवा दिखाया कि वहां मौजूद हर कोई उनकी कला का मुरीद हो गया।
धुनुची डांस का अनोखा अंदाज, मुंह में लेकर लगाए ठुमके
सुमोना ने इस पारंपरिक बंगाली नृत्य के दौरान धुनुची (मिट्टी की धूपधानी) को कभी हाथ में और कभी मुंह में दबाकर डांस किया। उनके इस अनोखे और डांस के अंदाज को देखकर दर्शक दंग रह गए। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां फैंस उनकी प्रशंसा कर रहे हैं।
धुनुची डांस क्या है?
धुनुची डांस बंगाली संस्कृति का एक पारंपरिक नृत्य है जिसमें मिट्टी के बने धुनुची में कपूर, नारियल के छिलके और कंडे जलाकर उसे हाथ में लेकर नृत्य किया जाता है। यह नृत्य खासकर दुर्गा पूजा के दौरान किया जाता है और इसे बहुत ही पवित्र माना जाता है।
गिरी जलती कंडी, लेकिन सुमोना ने संभाला परफेक्ट अंदाज
धुनुची डांस के दौरान एक छोटा सा हादसा भी हुआ। सुमोना की हाथ में जलती हुई कंडी गिर गई, लेकिन वह घबराईं नहीं और तुरंत अपनी साड़ी को संभालकर दूसरी धुनुची लेकर डांस जारी रखा। उनका यह आत्मविश्वास और सहज अंदाज लोगों के लिए काबिल-ए-तारीफ रहा। पूजा स्थल पर मौजूद दर्शक और सेलिब्रिटी उनके इस परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
दुर्गा पूजा में पहुंचे बॉलीवुड के बड़े नाम
मुखर्जी परिवार द्वारा आयोजित इस दुर्गा पूजा पंडाल में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार शामिल हुए। काजोल, रानी मुखर्जी, शरबानी मुखर्जी के साथ रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा, जैकी श्रॉफ, जया बच्चन, बिपाशा बसु और वत्सल सेठ भी वहां मौजूद रहे। काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी भी लाल-सफेद साड़ी पहन धुनुची डांस करती नजर आईं, लेकिन सुमोना के सामने उनका प्रदर्शन फीका पड़ गया।