हॉलीवुड एक्टर कीनू रीव्स के नाम पर धोखाधड़ी,बुजुर्ग महिला से ठग लिए 65 हजार
Wednesday, Sep 10, 2025-01:30 PM (IST)

लंदन: हॉलीवुड एक्टर कीनू रीव्स के नाम पर हाल ही में एक शख्स ने धोखाधड़ी की। शख्स ने एक्टर कीनू रीव्स बनकर एक महिला फैन से 65 हजार रुपए ठगे। पीड़ित महिला की बेटी ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि धोखेबाज ने उनकी मां को झांसे में ले लिया था।
बुजुर्ग महिला वर्सोवा स्थित अपने घर में अकेली रहती है और उन्हें यह विश्वास दिलाकर धोखा दिया कि वह कीनू रीव्स से बात कर रही है। सोमवार को वर्सोवा पुलिस ने मामले में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कथित तौर पर कीनू रीव्स के नाम पर महिला को ठगने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली।
ये है मामला
एक धोखेबाज़ ने सोशल मीडिया के जरिए संपर्क किया और खुद को हॉलीवुड एक्टर किनू रीव्स बताया। उसने इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर बुजुर्ग महिला कामत से बातचीत शुरू की और बताया कि वह उनसे मिलने मुंबई आने वाला है। महिला का विश्वास जीतक, उसने कहा कि भारत आने पर उसे भारतीय मुद्रा की जरूरत होगी और उसने कामत से अपने आईडीबीआई बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने को कहा। कामत को यकीन हो गया कि वह असली किनू रीव्स से बात कर रही है इसलिए कामत ने अपने केनरा बैंक अकाउंट से दिए गए आईडीबीआई खाते में 65,000 रुपए ट्रांसफर कर दिए।
30 जून को दोपहर 1:57 बजे कामत को एक ईमेल मिला जिसे उनकी बेटी ने पढ़ा जिससे उन्हें शक हुआ। पैसे देहरादून स्थित एक बैंक में नाहर नाम के एक व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर किए गए थे। उन्होंने तुरंत अपनी मां से कॉन्टेक्ट किया और पता चला कि वह एक धोखाधड़ी का शिकार हो गई हैं फिर उन्होंने अपनी मां को किसी को भी पैसे ट्रांसफर न करने की सलाह दी। धोखेबाज़ ने इंस्टाग्राम हैंडल 'reeves_1390' और टेलीग्राम आईडी 'keanu_reeves4576' के जरिए कामत से कॉन्टेक्ट किया था।
8 सितंबर को बुजुर्ग महिला की बेटी स्नेहा ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) (धोखाधड़ी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और अब जांच जारी हैष