क्योंकि सास भी कभी बहु थी:बरसों बाद टीवी पर कमबैक करेंगी मंदिरा बेदी! लौटेगी तुलसी की सौतन!

Saturday, Aug 02, 2025-02:42 PM (IST)

मुंबई: टीवी और फिल्म एक्‍ट्रेस मंदिरा बेदी बरसों बाद कमबैक कर सकती हैं। जी हां, नब्‍बे के दशक में दूरदर्शन के सीरिलय 'शांति' से हर घर में पहचान बनाने वालीं मंदिरा एकता कपूर के शो 'क्‍योंकि सास भी कभी बहू थी' रीबूट में नजर आ सकती हैं हालांकि मेकर्स या मंदिरा की ओर से अभी तक इस बारे में कोई घोषणा नहीं हुई है।

PunjabKesari

 एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि मंदिरा बेदी के अलावा मेकर्स मौनी रॉय और पुलकित सम्राट को भी शो में वापस लाने की तैयारी कर रहे हैं। इन दोनों ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में कृष्णा तुलसी और लक्ष्य की भूमिका निभाई थी। हालांकि, ये भी कहा गया है कि इस रीबूट वर्जन में इस बार इन दोनों कलाकरों के रोल छोटे होंगे।

PunjabKesari

मंदिरा ने सीरियल के पहले सीजन में डॉ. मंदिरा कपाड़िया का रोल निभाया था। उनके इस किरदार की वजह से वीरानी परिवार में खूब कलह पैदा हुई थी। 

 

साल 1995 में बड़े पर्दे पर 'दिलवाले दुल्‍हनिया ले जाएंगे' से डेब्‍यू करने वाली मंदिरा बेदी ने 1994 में 'शांति' से टीवी पर डेब्‍यू किया था।  इसके बाद वह पॉपुलर शोज में भी नजर आईं। मंदिरा को आख‍िरी बार 2005 में 'सीआईडी: स्‍पेशल ब्‍यूरो' में एक्‍ट‍िंग करते हुए देखा गया था। मंदिरा बेदी ने इस बीच OTT पर भी अपना दबदबा दिखाया। वह 2023 में आर माधवन और केके मेनन की सीरीज 'द रेलवे मैन' में नजर आई थीं। इसके अलावा वह 'सिक्‍स', 'कुबूल है 2.0' और 'स्‍मोक' जैसे वेब शोज में भी दिख चुकी हैं।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News