Miss Universe India 2025: राजस्थान की Manika Vishwakarma के सिर सजा मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज,74वें मिस यूनिवर्स में थाईलैंड में भारत को करेंगी रिप्रेजेंट
Tuesday, Aug 19, 2025-10:32 AM (IST)

मुंबई: राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 बन गई हैं। 18 अगस्त को मनिका विश्वकर्मा ने प्रेस्टिजियस ताज अपने नाम किया।इस खिताब के लिए देश भर से 48 कंटेस्टेंट्स ने फाइनल में अपनी जगह बनाई थी।
वहीं उनके बीच हुई कड़ी टक्कर के बाद राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा ने बाज़ी मारकर भारत का गौरव बढ़ाया। उत्तर प्रदेश की तान्या शर्मा फर्स्ट रनर-अप, हरियाणा की महक ढींगरा सेकंड रनर-अप और अमीषी कौशिक थर्ड रनर-अप रहीं।
इस ग्रैंड इवेंट में मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रिया सिंघा ने अपनी उत्तराधिकारी को ताज पहनाया। जूरी मेंबर्स में मिस यूनिवर्स इंडिया के ऑनर निखिल आनंद, बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, फेमस बॉलीवुड स्टाइलिश असले रोबेलो बॉलीवुड के फेमस राइटर- निर्देशक फरहाद सामजी जैसे पॉपुलर नाम शामिल थे।
मनिका विश्वकर्मा बनीं मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 👑
— Mukesh Vishwakarma (@MukeshVishwa56) August 19, 2025
दिल्ली में मॉडलिंग कर रहीं मनिका मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 रह चुकी हैं।
अब वह थाईलैंड में होने वाली 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।#MissUniverseIndia2025 #India #ManikaVishwakarma #MissUniverse pic.twitter.com/d74ufndnwY
मनिका अब भारत का प्रतिनिधित्व अंतरराष्ट्रीय मंच पर मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता में करेंगी जो 21 नवंबर 2025 को थाईलैंड के नोंथाबुरी स्थित पैक क्रेट के इम्पैक्ट चैलेंजर हॉल में आयोजित की जाएगी.