Miss Universe India 2025: राजस्थान की Manika Vishwakarma के सिर सजा मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज,74वें मिस यूनिवर्स में थाईलैंड में भारत को करेंगी रिप्रेजेंट

Tuesday, Aug 19, 2025-10:32 AM (IST)

मुंबई: राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 बन गई हैं। 18 अगस्त को मनिका विश्वकर्मा ने प्रेस्टिजियस ताज अपने नाम किया।इस  खिताब के लिए देश भर से 48 कंटेस्टेंट्स ने फाइनल में अपनी जगह बनाई थी।

PunjabKesari

 

वहीं उनके बीच हुई कड़ी टक्कर के बाद राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा ने बाज़ी मारकर भारत का गौरव बढ़ाया। उत्तर प्रदेश की तान्या शर्मा फर्स्ट रनर-अप, हरियाणा की महक ढींगरा सेकंड रनर-अप और अमीषी कौशिक थर्ड रनर-अप रहीं।

PunjabKesari

इस ग्रैंड इवेंट में मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रिया सिंघा ने अपनी उत्तराधिकारी को ताज पहनाया। जूरी मेंबर्स में मिस यूनिवर्स इंडिया के ऑनर निखिल आनंद, बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, फेमस बॉलीवुड स्टाइलिश असले रोबेलो बॉलीवुड के फेमस राइटर- निर्देशक फरहाद सामजी जैसे पॉपुलर नाम शामिल थे।

मनिका अब भारत का प्रतिनिधित्व अंतरराष्ट्रीय मंच पर मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता में करेंगी जो 21 नवंबर 2025 को थाईलैंड के नोंथाबुरी स्थित पैक क्रेट के इम्पैक्ट चैलेंजर हॉल में आयोजित की जाएगी.


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News