Independence Day 2025: मेरा भारत मेरी जान... अक्षय कुमार से अनुपम खेर तक देशभक्ति में डूबे बॉलीवुड सेलेब्स, लिखे दिल छू लेने वाले पोस्ट
Friday, Aug 15, 2025-12:50 PM (IST)

मुंबई: 15 अगस्त 2025 को भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस खास दिन पर, कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल के ज़रिए देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। मृणाल ठाकुर से लेकर अक्षय कुमार सहित कई हस्तियां आजादी का जश्न मनाती हुई नजर आईं। आइए डालते हैं एक नजर...
अक्षय कुमार
बाॅलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने "असली नायकों" के साथ एक तस्वीर शेयर की।मुंबई के समुद्र तटों की सफ़ाई करने वालों की सराहना करते हुए उन्होंने लिखा- "जब हम अपने पैरों के नीचे की ज़मीन की देखभाल करते हैं तो आज़ादी ज़्यादा उज्ज्वल लगती है। मैं बीच साइड वॉलीबॉल को एंजॉय कररहा था, जब मेरी मुलाक़ात इन रियल लाइफ के नायकों से हुई जो हमारे समुद्र तटों को साफ़ रख रहे हैं... सभी मुस्कुरा रहे थे, पूरे दिल से।"
अनुपम खेर
बाॅलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं शेयर कीं।अनुपम खेर ने लिखा- "विश्व भर में रह रहे सभी भारतवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई! प्रभु से प्रार्थना है कि हमारा देश हर दिशा में दिन दुगनी और रात चौगुनी तरक्की करें.जय हिन्द!''
राजकुमार राव
राजकुमार राव ने भी एक भावुक नोट लिखा- "सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। हमारी और हमारे देश की रक्षा में उनके अटूट साहस, समर्पण और निस्वार्थ बलिदान के लिए हमारे भारतीय सशस्त्र बलों का हार्दिक आभार। जय हिंद।"
मृणाल ठाकुर
मृणाल ठाकुर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर एक नोट शेयर किया जिसमें लिखा था- "हम कहानियाँ साथ लेकर चलते हैं, संघर्षों को याद करते हैं और अपनी कहानियाँ लिखने के लिए जगह का सम्मान करते हैं।
विक्रांत मैसी
विक्रांत मैसी न फिल्म 12वीं फेल मेंभारतीय राष्ट्रीय ध्वज की एक तस्वीर शेयर की और हिंदी में लिखा- "मेरा भारत, मेरी जान, मेरी शान, स्वतंत्रता दिवस की आप सभी को शुभकामनाए।"
सोनू सूद
सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 'फ़तेह' के दिनों की कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर कीं।जब वे अटारी-वाघा बॉर्डर पर गए थे।अपनी पोस्ट के कैप्शन में सोनू ने लिखा- "स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।"