Happy Pregnancy: मां बनने वाली हैं मिसकैरेज का दर्द झेल चुकीं मेघन फाॅक्स, बेबी बंप फ्लाॅन्ट करते हुए बोली-'आपका पुनः स्वागत'
Tuesday, Nov 12, 2024-08:53 AM (IST)

लंदन: मां बनना एक बेहद खूबसूरत और अनोखा अनुभव होता है। यह अपने आप में ही सौभाग्य की बात है। इंडस्ट्री की कई हसीना इस समय अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड को एंजाॅय कर रही हैं। वहीं अब इस लिस्ट में हाॅलीवुड की हसीना मेगन फॉक्स का नाम जुड़ गया है। मेगन फॉक्स और मशीन गन केली फिर से माता-पिता बनने वाले हैं।
38 साल ही मेगन का कुछ समय पहले ही मिस्कैरेज हुआ था लेकिन अब उनकी जिंदगी में खुशी लौट आई है। वह जल्द ही अपने मंगेतर संग पहले बच्चे का स्वागत करने वाली हैं। फॉक्स ने सोमवार, 11 नवंबर को इंस्टाग्राम पर इस खुशखबरी को शेयर किया।
पहली तस्वीर में वह बेबी बंप को फ्लाॅन्ट कर रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में वह प्रेग्नेंसी किट दिखा रही हैं जिसपर Yes लिखा है। इन तस्वीरों के साथ मेघन ने लिखा-वास्तव में कभी कुछ नहीं खोया जाता। आपका पुनः स्वागत है 👼🏼❤️।
यह फॉक्स का चौथा बच्चा होगा और केली का दूसरा। एक्ट्रेस पहले से ही अपने पूर्व पति ब्रायन ऑस्टिन ग्रीन के तीन बेटों नोहा (12), बोधि (10) और जर्नी (8) की मां हैं। वहीं मशीन गन केली जिनका असली नाम कोलसन बेकर है 15 वर्षीय बेटी कैसी के पिता हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
प्रेग्नेंसी में भी नहीं थम रहा रिहाना का स्टाइल, अब टू-पीस आउटफिट में फ्लाॅन्ट किया बड़ा सा बेबी बंप
