मुकम्मल हुई Imlie फेम Megha Chakraborty की मोहब्बत, गोवा के बीच किनारे घुटने पर बैठ बॉयफ्रेंड ने किया प्रपोज
Monday, Jan 06, 2025-09:08 AM (IST)
मुंबई: सीरीयल 'इमली' फेम एक्ट्रेस मेघा चक्रवर्ती ने नए साल अपनी लाइफ की नई जर्नी की शुरुआत करने जा रही हैं। साल 2025 की शुरुआत में मेघा चक्रवर्ती अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड साहिल फुल संग सगाई कर ली है। हाल ही में उन्होंने प्रपोजल डे की तस्वीरें शेयरकर दिखाया कि कैसे एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड ने उन्हे रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया।
तस्वीरों में साहिल मेघा को समंदर किनारे शादी के लिए प्रपोज करते हुए नजर आए। घुटनों पर बैठ साहिल ने मेघा को रिंग पहनाई और बाद में दोनों ने खुशी के मौके पर केक काटा। तस्वीरें इतनी प्यारी है कि फैंस अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे। मेघा का ये ड्रीमी प्रपोजल देख फैंस ने इसे कपल गोल्स बताया। प्रपोजल की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही हैं।
मेघा ने तस्वीरों को पोस्ट कर कैप्शन में लिखा कि जैसा कि हम आशा के साथ 2025 का स्वागत करते हैं, हमारे पास आपके लिए एक खुशखबरी है कि हम शादी कर रहे हैं। हमारे प्यार का सफ़र हमें इस खूबसूरत मोड़ तक ले आया है, और हम इसे आप सभी के साथ शेयर करने के लिए बहुत एक्साईटेड हैं।
मेघा और साहिल लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों की पहली मुलाकात कांटेलाल सन के सेट पर हुई थी। दोस्ती को प्यार में बदलते ज्यादा समय नहीं लगा।
बता दें साहिल भी एक एक्टर ने है जो कई सीरियल और वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं। साहिल ने कांटेलाल एंड सन,उतरन,हैवान जैसे सीरियल में काम किया है।