"ना आना इस देश... में सख्त औरत का किरदार निभाने वाली ये अम्मा जी, रियल लाइफ में दिखती हैं बोहद बोल्ड
Sunday, Nov 05, 2017-03:08 PM (IST)

मुंबई: टीवी सीरियल "ना आना इस देश मेरी लाडो" की सीजन 2 शुरू होने वाला है। इस शो में अम्मा जी का किरदार बेहद सख्त हैं। गांव की एक सख्त औरत का किरदार निभाने वाली अम्मा जी यानी मेघना मलिक रियल लाइफ में बहुत ग्लैमरस हैं।
मेघना 46 साल की हैं और उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है। वो हरियाणा के सोनीपत से हैं और अभी तक अपने जीवन साथी का इंतजार कर रही हैं। वो कहती हैं कि मुझे प्यार में हमेशा से विश्वास रहा है,
लेकिन अभी तक मुझे कोई ऐसा नहीं मिला है, जिससे प्यार हो सके। मेघना ने दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से उन्होंने इंग्लिश में मास्टर डिग्री ली। वे अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। जिसे उनके फैंस काफी पसंद करते हैं।
बता दें कि मेघना 'तारे जमीन पर' और 'कुछ ना कहो' जैसी फिल्में भी कर चुकी हैं। 'ना आना इस देस लाडो’ के अलावा मेघना ने 'राधा की बेटिया कुछ कर दिखाएंगी। 'हर घर कुछ कहता है' जैसे सीरियलों में काम कर चुकी हैं।