कमल हासन की ''ठग लाइफ'' से बदलेगा सिनेमा का अंदाज

Wednesday, May 28, 2025-04:37 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पांच जून को रिलीज होने वाली कमल हासन की 234 वीं फिल्म अपने आप में एक अलग मौक़ा है। ख़ास बात यह है कि इस फिल्म में निर्देशक मणिरत्नम और कमल हासन तीन दशकों से ज्यादा समय के बाद एक साथ आए हैं। इस फिल्म के साथ ही अपने फिल्मी करियर पर प्रसिद्ध फिल्म कलाकार कमल हासन और फिल्म की स्टार कास्ट ने पंजाब केसरी के विशाल सूर्यकांत से ख़ास बातचीत की. पढ़िए इस बातचीत के प्रमुख अंश  

1.    पंजाब केसरी: इस फ़िल्म का नाम ठग लाइफ क्यों रखा गया है, आपकी नज़र में ठग का क्या मतलब है ? 

कमल हासन: आजकल "ठग" को लोग स्मार्ट या तेज-तर्रार जवाब से जोड़ते हैं, इसका असली मतलब भूल गए। हमारी फिल्म ठग लाइफ शहर के अपराधियों की कहानी है, जो ठग हैं लेकिन अपनी चालाकी दिखाते हैं। ये कहानी इन किरदारों की गहराई को दर्शाती है। हमारा मकसद पहले की फिल्मों से बेहतर करना नहीं था, पर हमने पूरी कोशिश की कि दर्शकों को कुछ नया मिले। उम्मीद है, इन 36 सालों में हमने सिनेमा को थोड़ा आगे बढ़ाया है।

2. पंजाब केसरी: इस फिल्म की तैयारी में क्या खास था, और इससे सेट पर कैसे मदद मिली? मणिरत्नम के साथ काम करने का आपका अनुभव कैसा रहा है ?

कमल हासन: हमारी टीम में बेहतरीन कैमरामैन, आर्ट डायरेक्टर, मेकअप मैन और फोकस पुलर थे, जिन्होंने मेरे काम को और निखारा। मणि और मैं सेट पर वक्त बचाने के लिए पहले खूब रिहर्सल करते हैं। मिसाल के तौर पर, तृषा के साथ एक कार वाला सीन था, जिसमें बच्चे थे और इसे पेरिस में शूट करना था। हमने चेन्नई में रिहर्सल की, जिससे सेट पर सब कुछ आसानी से हुआ। कैमरे फिक्स थे, यूनिट साथ नहीं थी, लेकिन रिहर्सल की वजह से हमने सीन बिना किसी गड़बड़ के पूरा किया। ये सब एक टीम के तौर पर काम करने से होता है।

3. पंजाब केसरी: आपने सिनेमा को ऐसी भाषा बताया जो सरहदें तोड़ेगी। आप अपनी फिल्मों में कैसे इस सोच पर अमल करते हैं ? 
कमल हासन: सिनेमा संगीत जैसा है, जिसकी कोई भाषा नहीं। जैसे रवि शंकर को जॉर्ज हैरिसन समझते हैं, वैसे ही सिनेमा हर किसी से बात करेगा। इसे छोटे दायरों में नहीं बांधना चाहिए। ठग लाइफ में हमने ऐसी कहानी चुनी जो हर दर्शक तक पहुंचे। मेरा सपना है कि हमारा सिनेमा हॉलीवुड और चीनी सिनेमा को टक्कर दे। मैं चाहता हूँ कि दिल्ली में विदेशी कलाकार आएं और हमारी तारीफ करें।

4. पंजाब केसरी: आपकी मुरीद तो दुनिया भर में हैं. लेकिन आपको अपना सबसे बड़ा क्रिटिक कौन नज़र आता है और उनकी बातों का आप पर क्या असर हुआ ? 

कमल हासन: मेरी सबसे सख्त क्रिटिक मेरी माँ थीं, फिर मेरी बहन। लेकिन सबसे बड़ा फैन मैं खुद हूँ। मैं अपनी हर फिल्म कम से कम 50 बार देखता हूँ और उसका मजा लेता हूँ। अगर मेरा काम दर्शकों को पसंद आता है, तो वे तारीफ करते हैं। अगर कहानी कमजोर हो, तो एक्टर कितना भी अच्छा करे, काम नहीं बनता। ये सिर्फ मेरी गलती नहीं होती। मैं अपनी कमियों को मानता हूँ और अगली फिल्म में बेहतर करने की कोशिश करता हूँ।

5. पंजाब केसरी: आप जैसे कलाकारों के साथ भारतीय फिल्मों के भविष्य पर बात की जानी चाहिए. क्या सोचते हैं क्या हमनें आगे बढ़ने में, नई तकनीकों के इस्तेमाल में देरी कर दी ? 

कमल हासन: देखिए, ये सच है कि इंडस्ट्री सिर्फ टिकट की कमाई देखती है, दर्शकों की खुशी नहीं। हमें वही देना चाहिए जो दर्शक चाहते हैं। ट्रूफो और गोडार्ड ने फ्रेंच सिनेमा को बदला क्योंकि उन्होंने दर्शकों की जरूरत समझी। मैं चाहता हूँ कि नई पीढ़ी आए और सिनेमा के पुराने ढांचे तोड़े। मेरा सपना है कि हम हॉलीवुड और चीनी सिनेमा को पछाड़ें। इसके लिए हमें नई तकनीक अपनानी होगी और 50 साल आगे की सोच रखनी होगी, न कि 10 साल पीछे रहना।

6. पंजाब केसरी: आप अपनी उपलब्धियों को कैसे देखते हैं. अपनी कोई फिल्म या रोल दोबारा करना चाहेंगे ? 
कमल हासन: नहीं, मैं अपनी पुरानी फिल्मों से ऊब चुका हूँ। उन क्लासिक्स को बनाने वाले कुछ डायरेक्टर अब नहीं हैं, तो उन्हें वैसे ही दोबारा बनाना मुमकिन नहीं। अगर पुरानी कहानी दोबारा बनानी हो, तो उसे नए नजरिए से बनाना होगा। दर्शक बदल रहे हैं, हमें भी उनके साथ बदलना होगा। पुरानी कामयाबी पर टिके रहना ठीक नहीं।

7. पंजाब केसरी: ठग लाइफ के लिए दर्शकों को क्या मैसेज देना चाहेंगे?

कमल हासन: ठग लाइफ 5 जून को रिलीज हो रही है। मेरे फैंस से गुजारिश है कि वे इसे देखें और अपने दोस्तों को भी बुलाएं। ये हमारा मैसेज है। हमने खूब मेहनत की है, और सेंसर बोर्ड जल्द इसे देखेगा। हम बहुत उत्साहित हैं।

8. पंजाब केसरी: ( अभिनेत्री तृषा से सवाल)  आपने कमल हासन को अपना मेंटर बताया। उनके साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा, और इस फिल्म में उनकी क्या खासियत थी?

तृषा: कमल सर के साथ पहले से मेरी अच्छी बॉन्डिंग थी, क्योंकि मैं उनके साथ पहले भी काम कर चुकी हूँ। वे मेरे लिए मेंटर जैसे हैं। मैंने उनसे रिहर्सल, डबिंग और किरदार निभाने के टिप्स सीखे। इस फिल्म में वे बहुत मजाकिया थे और सेट पर माहौल हल्का रखते थे। वे हर को-एक्टर को सहज करते हैं और जरूरत पड़ने पर हमेशा साथ देते हैं। उनके साथ काम करना मेरे लिए एक सुरक्षित जगह जैसा है।

9. पंजाब केसरी: कमल हासन के साथ सेट का माहौल कैसा रहता है, और वे को-एक्टर्स को कैसे प्रेरित करते हैं?

तृषा: कमल सर सेट पर बहुत मजेदार हैं और माहौल को हल्का रखते हैं। अगर आप किसी सीन को लेकर परेशान हैं, तो वे आपको रिलैक्स करते हैं। मैंने उनके साथ चार फिल्में की हैं और देखा है कि वे हर को-एक्टर के साथ ऐसा ही करते हैं। वे डर को दूर करते हैं और बहुत कम दखल देते हैं। जब आपको उनकी जरूरत हो, वे आपके लिए मौजूद रहते हैं और आपका बेस्ट निकालते हैं।

10. पंजाब केसरी: ( एसटीआर से सवाल)  ठग लाइफ में काम करना आपके लिए कैसा अनुभव रहा, और ये आपके लिए क्यों खास है?

एसटीआर: ये अनुभव शानदार था। मैंने खुद को एक स्टूडेंट की तरह महसूस किया। मणि सर, रहमान सर, कमल सर और इस बेहतरीन कास्ट के साथ काम करना मेरे लिए बहुत बड़ी सीख थी। ये मेरे लिए एक अहम किरदार और फिल्म है। मैं इसके लिए बहुत उत्साहित हूँ और खुद को खुशकिस्मत मानता हूँ।

11. पंजाब केसरी: ( अभिरामि से सवाल) कमल हासन के साथ काम करने का आपका अनुभव कैसा रहा, और सेट पर उनका व्यवहार कैसा था?

अभिरामि: कमल सर सेट पर बहुत अच्छा माहौल बनाते हैं। वे मजाकिया हैं और तनाव को कम करते हैं। मैंने उनके साथ चार फिल्में की हैं और देखा है कि वे हर को-एक्टर को रिलैक्स करते हैं। वे डर को दूर करते हैं और बहुत कम दखल देते हैं। जब आपको उनकी जरूरत हो, वे हमेशा आपके लिए होते हैं और आपका बेस्ट निकालते हैं।


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News