शादी के बाद पत्नी अंकिता के साथ मिलिंद ने करवाया क्लासी फोटोशूट, दिखीं बिंदास केमिस्ट्री
Monday, Jul 09, 2018-03:53 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमन ने 22 अप्रैल को अपनी गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर के साथ शादी के बंधन में बंधे। दोनों की शादी की तस्वीरों और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे।
हाल ही में मिलिंद और अंकिता ने बोल्ड फोटोशूट करवाया है। उन्होंने अपनी बोल्ड तस्वीरें फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की है। तस्वीरों में दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।
दरअसल, दोनों ने ये फोटोशूट लैदर ट्रैवल एक्सेसरीज ब्रैंड के लिए था। फोटोशूट का थीम "Mates For Life" था। मिलिंग और अंकिता के क्लासी लुक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। अंकिता और मिलिंद की उम्र में काफी फासला है।
मिलिंद 52 साल के हैं और अंकिता 27 की हैं। उम्र के इस फासले की वजह से भी दोनों ने काफी सुर्खियां बटौरी।
मिलिंद सोमन की तरह उनकी पत्नी भी वर्कआउट और फिटनेस का खासा ध्यान रखती हैं। उम्र में एक बड़े अंतर की वजह से दोनों लोगों की आलोचना का शिकार बनें।
बता दें कि अंकिता के साथ मिलिंद की दूसरी शादी है। पहले उन्होंने 2006 में एक्ट्रेस मिलिन जैम्पेनोई से शादी की थी, लेकिन दोनों तीन साल बाद अलग हो गए। दोनों के बीच तलाक हो गया।
मिलिंद की उम्र की वजह से अंकिता के घरवाले इस शादी के लिए राजी नहीं थे, लेकिन मिलिंद से मुलाकात के बाद अंकिता के घरवालों का मन बदल गया था।