'Stranger Things' स्टार मिली बॉबी ब्राउन ने शेयर की बेटी की झलक, बेबी कैरियर में सोई दिखीं एक्ट्रेस की लाडली
Wednesday, Sep 03, 2025-02:06 PM (IST)

मुंबई: 'Stranger Things' स्टार मिली बॉबी ब्राउन और उनके पति जेक बॉन्जियोवी ने हाल ही लाइफ के प्यारे से फेज शुरू किया। मई 2024 में शादी के बंधन में बंधा ये कपल अब दो से तीन हो गया है। दरअसल, उन्होंने इस साल की गर्मियों में एक नन्हीं बच्ची को गोद लिया।
अगस्त 2025 में इस खुशखबरी को फैंस के साथ शेयर करने के बाद से ही उनके चाहने वाले लगातार उनकी छोटी परी की झलक पाने के लिए बेताब थे। अब मिली ने पहली बार अपनी बेटी की तस्वीर शेयर कर, अपने मदरहुड की झलक दिखा दी है।
1 सितंबर 2024 को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की जिसमें उनके पति जेक बॉन्जियोवी को पहली बार फादरहुड अपनाते हुए देखा जा सकता है। तस्वीर में जेक अपनी नन्हीं बेटी को बेबी कैरियर में लेकर प्राइवेट जेट की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं हालांकि, कपल ने अब तक अपनी बेटी का चेहरा सामने नहीं दिखाया है लेकिन यह तस्वीर उनके नए पैरेंटहुड की कहानी खुद बयां करती है।
पैरेंटहुड की ज़िम्मेदारियों के बीच भी यह कपल एक-दूसरे के लिए वक्त निकालना नहीं भूलता। उसी इंस्टाग्राम अपडेट में मिली ने अपनी डेट नाइट की एक प्यारी सी सेल्फ़ी शेयर की। तस्वीर में मिली ने जेक के कंधे पर अपना हाथ रखा हुआ है जबकि जेक प्यार से उनकी गाल पर किस कर रहे हैं।
बता दें कि कपल ने 21 अगस्त, 2025 को एक संयुक्त बयान के माध्यम से आधिकारिक तौर पर गोद लेने की घोषणा की और आगे के सफर के लिए अपनी उत्सुकता व्यक्त की।