बॉक्स ऑफिस पर छाई ''मिराई'', तीसरे दिन की तगड़ी कमाई से 50 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म
Monday, Sep 15, 2025-05:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क : साउथ इंडस्ट्री के लोकप्रिय और उभरते हुए स्टार तेजा सज्जा की नई फिल्म 'मिराई' इन दिनों सिनेमाघरों में जबरदस्त चर्चा में है। यह फिल्म 12 सितंबर को रिलीज हुई थी और आते ही दर्शकों के बीच खास जगह बना ली। यह एक सुपरनैचुरल फिल्म है, जिसे तेलुगु भाषा के साथ-साथ हिंदी और अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया गया है।
पहले तीन दिनों की कमाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलीज के बाद फिल्म का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर शानदार रहा है।
- पहले दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने करीब 13 करोड़ रुपये कमाए।
- दूसरे दिन शनिवार को कलेक्शन बढ़ा और फिल्म ने 15 करोड़ रुपये का बिजनेस किया।
- रविवार को मिराई ने इससे भी ज्यादा कमाई करते हुए लगभग 16.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
इस तरह फिल्म ने सिर्फ तीन दिनों में लगभग 44.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो कुल बिजनेस अब तक 48 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।
फिल्म की खासियत
इस फिल्म को अनिल आनंद और कार्तिक गट्टामेनी ने डायरेक्ट किया है।
- फिल्म की कहानी अनोखी और विजुअल इफेक्ट्स (VFX) से भरपूर है।
- दर्शकों को इसमें शानदार विजुअल ट्रीटमेंट और दमदार ग्राफिक्स देखने को मिलते हैं।
- तेजा सज्जा की एक्टिंग को भी बहुत सराहा जा रहा है।
फिल्म को परिवार से लेकर बच्चों तक सभी वर्ग का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
यह भी पढ़ें - फिल्मों का वादा कर एक्ट्रेस से किया दुष्कर्म, जब मना किया तो... जाना-माना अभिनेता गिरफ्तार
नॉन-वीकेंड की चुनौती
वीकेंड पर तो फिल्म ने बेहतरीन कलेक्शन किया है, लेकिन अब सबकी नजर इस बात पर है कि क्या मिराई नॉन-वीकेंड यानी वीकडेज़ पर भी इतनी ही मजबूती से कलेक्शन जारी रख पाएगी। फिलहाल ट्रेंड्स को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले हफ्ते के अंत तक फिल्म का कारोबार 70 से 75 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है।