रणबीर कपूर की ''रामायण'' में शिव की भूमिका निभाएंगे मोहित रैना, जानिए उनकी जबरदस्त नेटवर्थ

Monday, Jul 14, 2025-03:18 PM (IST)

बॉलीुवड डेस्क: निर्देशक नितेश तिवारी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रामायण’ का बजट 1600 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जो इसे भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक बनाता है। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है, जिससे दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्साह और भी बढ़ गया है। फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।

‘रामायण’स्टारकास्ट
‘रामायण’ में रणबीर कपूर भगवान श्रीराम की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जबकि साई पल्लवी माता सीता के किरदार में होंगी। वहीं साउथ सुपरस्टार यश रावण के रूप में पर्दे पर छाएंगे। इसके अलावा टीवी और फिल्मों में अपनी पहचान बना चुके मोहित रैना भी फिल्म में एक अहम भूमिका में दिखेंगे।

मोहित रैना होंगे भगवान शिव के रूप में
मोहित रैना इस फिल्म में भगवान शिव का किरदार निभाएंगे। मोहित ने पहले भी छोटे पर्दे पर ‘देवों के देव महादेव’ में भगवान शिव की भूमिका निभाकर खूब लोकप्रियता हासिल की थी। उनकी यह भूमिका दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ चुकी है। अब बड़े पर्दे पर वह इस दिव्य किरदार के साथ वापसी कर रहे हैं।

नेटवर्थ और कमाई
मोहित रैना ने अपने 20 साल से अधिक के करियर में अपनी मेहनत और प्रतिभा से खूब नाम और दौलत कमाई है। सुत्रों के अनुसार, 2019 में मोहित की नेटवर्थ लगभग 47.22 करोड़ रुपये थी, जो 2025 तक बढ़कर करीब 64.39 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। मोहित हर महीने करीब 10 लाख रुपये की कमाई करते हैं। उनकी आय का बड़ा हिस्सा अभिनय के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी आता है।

मोहित रैना का परिचय और करियर
मोहित रैना का जन्म 14 अगस्त 1982 को जम्मू-कश्मीर में हुआ था। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ‘अंतरिक्ष’ से 2004 में की थी। बॉलीवुड में उनका डेब्यू 2008 में मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म ‘डॉन मुथु स्वामी’ से हुआ। टीवी जगत में उन्होंने ‘चेहरा’ और ‘गंगा की धीज’ जैसे कई लोकप्रिय शो किए, लेकिन असली पहचान उन्हें ‘देवों के देव महादेव’ से मिली। इस शो में भगवान शिव के रूप में उनके अभिनय को खूब सराहा गया। इसके बाद मोहित ने फिल्मों और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News