Met Gala 2025: मेट गाला में डेब्यू करेंगी कियारा आडवाणी, रेड कार्पेट पर हुस्न का जलवा बिखेरेंगी Mom To Be

Tuesday, Apr 08, 2025-12:48 PM (IST)

मुंबई:एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इस समय अपने प्रेग्नेंसी फेज को एंजाॅय कर रही हैं।  प्रेग्नेंसी के इस फेज के बीच ही वह एक बड़े इंटरनेशनल फैशन इवेंट में हिस्सा भी लेंगी। साल 2025 में कियारा आडवाणी मेट गाला में डेब्यू करेंगी। 

PunjabKesari


पिछले साल भी कियारा ने कान फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लिया था। वह रेड सी फिल्म फाउंडेशन की तरफ से कान के गाला डिनर में शामिल हुईं। इस मौके पर उन्होंने दुनिया भर में भारतीय फिल्मों के बढ़ते असर पर बात की थी। इस इवेंट में कियारा का लुक भी काफी चर्चा में रहा था। आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा जैसी अन्य बॉलीवुड एक्ट्रेस पहले भी मेट गाला के रेड कार्पेट पर अपने ग्लैमरस का तड़का लगा चुकी हैं।

PunjabKesari

मेट गाला 2025 का थीम

इस साल का मेट गाला 5 मई को न्यूयॉर्क शहर के प्रतिष्ठित मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में होगाय़ मेट गाला 2025 का थीम है 'सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल', जो ब्लैक फैशन की समृद्ध विरासत और ब्लैक कम्यूनिटी में पहचान क्रिएटिविटी और सेल्फ एक्सप्रेशन को आकार देने में टेलरिंग की भूमिका निभाएगा।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News