पति अरबाज की बर्थडे पार्टी में मॉम-टू-बी शूरा खान ने खीचा सबका ध्यान, ब्लैक स्किनफिट टॉप में हाइलाइट हुआ बेबी बंप

Monday, Aug 04, 2025-11:12 AM (IST)

मुंबई. सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने 3 अगस्त, जबकि उनके भाई व एक्टर अरबाज खान ने 4 अगस्त को अपना बर्थडे मनाया गया। इस खास मौके पर दोनों के लिए एक साथ एक शानदार पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। वहीं, बर्थडे पार्टी में अरबाज खान अपनी उनकी प्रेग्नेंट पत्नी शूरा खान संग खूब सुर्खियां बटोरते नजर आए।


दरअसल, अरबाज खान की बीवी शूरा जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगी। इस बीच वो अपने पति की बर्थडे पार्टी में खुलकर बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं। इस दौरान शूरा पूरे आत्मविश्वास के साथ नज़र आईं और उनके चेहरे पर मां बनने का खूब नूर देखने को मिला।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

इस दौरान शूरा ने ब्लैक कलर की पैंट के साथ ब्लेज़र पहना है। इसके साथ ही उन्होंने स्किनफिट ब्लैक टॉप पहना है, जिसमें उनका बेबी बंप खूब हाइलाइट हो रहा है। वहीं अरबाज खान ने ऑल डेनिम आउटफिट चुना, जिससे उन्होंने अपना कैजुअल लेकिन स्टाइलिश लुक बरकरार रखा।
 
 
बता दें, अरबाज खान ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से 24 दिसंबर 2023 को शादी की थी। यह निकाह समारोह उनकी बहन अर्पिता खान के घर की छत पर हुआ था, जिसमें परिवार और कुछ करीबी लोगों को ही आमंत्रित किया गया था। एक और बात जो लोगों को चौंकाने वाली लगी, वह था अरबाज और शूरा के बीच का उम्र का फासला। बताया गया है कि शूरा अरबाज से करीब 23 साल छोटी हैं। जो भी हो लेकिन इस कपल में हमेशा परफेक्ट बॉन्डिंग और प्यार देखने को मिलता है। 
 

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News