बर्थडे पर पति से Mom-to-Be एमी जैक्सन को मिला सप्राइज, चादर से बदन लपेट हसीना ने काटा केक

Monday, Feb 03, 2025-02:32 PM (IST)

मुंबई: एक्ट्रेस एमी जैक्सन इस समय अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड को एंजाॅय कर रही हैं। हाल ही में एमी ने अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट किया । एमी के खास दिन पर उनके पति Ed Westwick ने उन्हें सप्राइज दिया जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टा पर शेयर की हैं।

PunjabKesari

सामने आई तस्वीरों में एमी बेटे संग बेड पर पर दिख रही हैं। हसीना ने अपने बदन को चादर के ढका हुआ है।

PunjabKesari

एमी के सामने स्वादिष्ट केक रखा हुआ है। इन तस्वीरों के साथ एमी ने लिखा-मेरे लड़कों के साथ जन्मदिन की एकदम सही सुबह 🖤…. 👽🖖🏼 @edwestwick आपने केक के साथ धमाल मचा दिया 😂। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari

बता दें, एमी जैक्सन ने 23 अगस्त 2024 को ब्रिटिश एक्टर एड वेस्टविक से इटली में शादी रचाई थी। दोनों ने शादी से पहले दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। अब एमी अपनी शादीशुदा जिंदगी का आनंद ले रही हैं।

PunjabKesari

गौरतलब है क एमी जैक्सन अपने एक्स बॉयफ्रेंड जॉर्ज पानायियोटौ जो कि एक होटल बिजनेसमैन हैं उनके बच्चे की मां बन चुकी हैं। एमी जैक्सन 5 साल के लड़के की मां हैं जिसका नाम एंड्रियास जैक्स पानायियोटौ है।

काम की बात करें तो एमी जैक्सन ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत तमिल फिल्मों से की थी। इसके बाद वह हिंदी फिल्म एक दीवाना था में नजर आईं। उन्होंने सिंह इज ब्लिंग, Freaky Ali, और क्रैक जैसी फिल्मों में भी काम किया है।  


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News